
सरायपाली. CG Weather News : आकाशीय बिजली की चपेट में आकर कांशीपाली जंगल में 18 बकरे-बकरियों की मौत हो गई। बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे छिपे थे। जानकारी के मुताबिक 18 सितंबर को कांशीपाली के 6 चरवाहे गांव के लगभग 150 से अधिक बकरे-बकरियों को चराने के लिए कांशीपाली जंगल की ओर गए थे। दोपहर 2.30 बजे गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हुई।
CG Weather News : बारिश से बचने बकरे-बकरियां सेनहा पेड़ के नीचे खड़े थे। तभी आकाशीय बिजली सेनहा पेड़ पर गिरी। इससे लगभग 50 बकरियां गाज की चपेट में आ गई। इससे 18 की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हैं।
CG Weather News : चरवाहों ने बताया कि जिस समय घटना घटी, उस समय 6 लोगों का चरवाहों का ग्रुप चारों दिशा से बकरियों को एकत्रित कर जंगल की पहाड़ी से नीचे उतार रहे थे। घटना घटने के बाद सभी भयभीत हो गए और अपने आप को बचाने इधर-उधर भागकर घर पहुंचे। घटना की जानकारी गांव वालों को दी। पुन: ग्रामीणों के साथ चरवाहे जंगल गए। देखा तो मौके पर 18 बकरे-बकरियों की मौत हो चुकी थी। घायल कई बकरियां बेहोश थी और होश में आने के बाद उठकर लंगड़ाते हुए घर पहुंची। घायल ज्यादातर बकरियों की हालत भी ठीक नहीं है। पशुपालकों ने शासन और प्रशासन से मुआवजा प्रदान करने की मांग की है।
CG Weather News : चरवाहों ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से कांशीपाली निवासी गजपति पिता सेतलाल का दो बकरा, लखपति पिता समारू के दो बकरी, घासीराम यादव पिता सुखीराम के तीन बकरी, उज्जल सिदार पिता सिदारसिंग के एक बकरा एवं दो बकरी, भगत सिदार पिता सुखदेव का एक बकरा, नैनसिंह पिता गणपत सिदार का एक बकरा, मनोहर सिदार पिता नंदकुमार का एक बकरा, भोगीलाल चौहान पिता मेघनाथ का तीन बकरी, जय लाल सिदार पिता सिदारसिंग की एक बकरी, गणपत सिदार पिता सहदुल का एक बकरा इस तरह 10 बकरी पालकों के 18 बकरियों की गाज गिरने से मौत हुई। पशुपालकों ने बताया कि गाज गिरने से लगभग 2 लाख से अधिक का उन्हें नुकसान हुआ है। उनके द्वारा शासन से मांग की जा रही है कि उन्हें मुआवजा राशि दिया जाए।
Published on:
19 Sept 2023 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
