26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले से है 4 बेटियां अब दिया एक साथ 3 और बेटियों को जन्म

बलौदाबाजार निवासी चार बच्चों की मां ने गत दिनों सरायपाली के भारती अस्पताल में 3 स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया

2 min read
Google source verification
mahasamund news

सरायपाली. बलौदाबाजार निवासी चार बच्चों की मां ने गत दिनों सरायपाली के भारती अस्पताल में 3 स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया। तीनों लड़कियां स्वस्थ हैं। उनका इलाज स्थानीय भारती अस्पताल में हो रहा है। पहले से ही महिला की चार बेटियां हैं।

नवजात 3 बच्चियों को मिलाकर इनकी संख्या 7 हो जाएगी। दुर्भाग्य यह है कि गर्भवती होने के कुछ ही महीने बाद महिला के पति की आकस्मिक मौत हो गई थी। ग्राम जोगेसरा बिलाईगढ़ जिला बलौदाबाजार की दीपा बंजारे को प्रसव के लिए स्थानीय भारती अस्पताल में भर्ती किया गया था। जिसने गत दिनों 3 बच्चियों को जन्म दिया। पहली बच्ची का वजन 1.400 ग्राम, दूसरी बच्ची वजन 1.200 ग्राम एवं तीसरी बच्ची जिसका वजन 1 किलोग्राम है। सभी नवजातों की सामान्य डिलीवरी हुई है। इस वक़्त तीनो शिशु की हालत सामान्य बताई जा रही है।

READ MORE: होली की छुट्टी का फायदा उठाकर रची थी अपचारी बालकों ने बड़ी साजिश, नाकाम होने पर छत से भागे तीन अपचारी

अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार तीनों नवजातों को गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है। महिला की आर्थिक स्थिति को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने भी शिशुओं को गहन चिकित्सा कक्ष की सुविधा दी है, जिसमें शुल्क में छूट देने के लिए प्रबंधन स्तर पर चर्चा की जा रही है। इसके अलावा अस्पताल के कर्मचारी भी आपस में चंदा करते हुए कुछ राशि सहयोग के तौर पर दिए है । शिशुओं को बेहतर इलाज की सुविधा देने की कोशिश की जा रही है।

READ MORE: भांजे ने मामा से अपने मवेशी की मौत का बदला कुछ ऐसे लिया कि, पूरा गांव है सकते में

अस्पताल प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी में उन्होंने बताया की महिला की मदद के लिए उन्होंने सरकार को भी पत्र लिखा है, पर अभी तक सरकार द्वारा इसका कोई जवाब नहीं दिया गया है। महिला का परिवार भी उनके साथ मदद का इंतज़ार कर रहे है। प्रबंधन द्वारा बताया गया है की महिला की चारो बेटियां उनके साथ अस्पताल में ही है और नवजात ही हालत स्वस्थ्य है।