3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान: कस्टमर केयर में फोन लगाते ही खाते से उड़े लाखों रुपए, शातिर ठगों के कारनामे से पुलिस हैरान

CG Fraud News: गूगल पर कस्टमर केयर में फोन लगाना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। 94982 रुपए की धोखाधड़ी हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Calling customer care was costly, fraud of Rs 94982

शातिर ठग

महासमुंद। CG Fraud News: गूगल पर कस्टमर केयर में फोन लगाना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। 94982 रुपए की धोखाधड़ी हो गई। कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। महासमुंद के शिवाजी बनर्जी ने एक ऑनलाइन कंपनी से सामान मंगाया था। सामान (Thagi News) नहीं आया। ऐप पर जांच करने पर सामान वापस जा रहा था। जिसे वापस मंगाने 19 सितंबर को गूगल कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया।

यह भी पढ़े: रायपुर में 5 साल की मासूम से रेप, पड़ोसी लड़के ने सूनसान जगहे में ले जाकर किया दुष्कर्म, खून से लथपथ मिली बच्ची

एक नंबर 8252238585 मिलने से फोन किया। उसने बोला मैं काल कर रहा हूं। फिर तुरंत एक अन्य नंबर 9279981874 से काल आया और उसने अपना नाम अमित अग्रवाल बताया। उसने 8250458708 व 8294233969 नंबर से प्रार्थी के मोबाइल नंबर पर एक (CG Hindi News) लिंक भेजा और एक रुपए एसएमएस चार्ज भेजने की बात कही।

Thagi News: प्रार्थी ने लिंक पर क्लिक कर 1 रुपए भेज दिया। करीब रात 8.30 बजे मोबाइल नंबर 7566373085 पर पैसे कटने की मैसेज आना शुरू हो गया। एसबीआई सेविंग मेन ब्रांच अकाउंट नंबर से पहले एक बार 5000 रुपए और 18 बार 4999 रुपए कुल 94982 रुपए कट गया।

यह भी पढ़े: भिलाई में 55 वर्षीय महिला में थी 3 किडनी, चार सर्जरी के बाद भी पता नहीं चला, फिर डॉक्टरों ने किया यह कमाल