
शातिर ठग
महासमुंद। CG Fraud News: गूगल पर कस्टमर केयर में फोन लगाना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। 94982 रुपए की धोखाधड़ी हो गई। कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। महासमुंद के शिवाजी बनर्जी ने एक ऑनलाइन कंपनी से सामान मंगाया था। सामान (Thagi News) नहीं आया। ऐप पर जांच करने पर सामान वापस जा रहा था। जिसे वापस मंगाने 19 सितंबर को गूगल कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया।
एक नंबर 8252238585 मिलने से फोन किया। उसने बोला मैं काल कर रहा हूं। फिर तुरंत एक अन्य नंबर 9279981874 से काल आया और उसने अपना नाम अमित अग्रवाल बताया। उसने 8250458708 व 8294233969 नंबर से प्रार्थी के मोबाइल नंबर पर एक (CG Hindi News) लिंक भेजा और एक रुपए एसएमएस चार्ज भेजने की बात कही।
Thagi News: प्रार्थी ने लिंक पर क्लिक कर 1 रुपए भेज दिया। करीब रात 8.30 बजे मोबाइल नंबर 7566373085 पर पैसे कटने की मैसेज आना शुरू हो गया। एसबीआई सेविंग मेन ब्रांच अकाउंट नंबर से पहले एक बार 5000 रुपए और 18 बार 4999 रुपए कुल 94982 रुपए कट गया।
Published on:
29 Sept 2023 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
