14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Fraud News: 400 रुपए वापस पाने के लिए शिक्षक हो गया ठगी का शिकार, शातिर ने खाते से किया 1.5 लाख रुपए पार

Fraud News: सांकरा थाना अंतर्गत ग्राम लारीपुर के एक शिक्षक से 1.5 लाख रुपये की ठगी की गई है। 400 रुपए वापस पाने के लिए शिक्षक शातिर के झांसे में आ गया।

2 min read
Google source verification
CG Fraud News: 400 रुपए वापस पाने के लिए शिक्षक हो गया ठगी का शिकार, शातिर ने खाते से किया 1.5 लाख रुपए पार

CG Fraud News: महासमुंद जिले के सांकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लॉरीपुर के एक शिक्षक से डेढ़ लाख रुपए की ठगी हो गई। पुलिस ने मोबाइल धारकों पर मामला दर्ज कर लिया है।

प्रार्थी जितेन्द्र कुमार प्रधान ग्राम छातामौहा प्राथमिक शाला में शिक्षक के पद पर पदस्थ है। उसने बताया कि 11 जनवरी को हिटाची एटीएम सांकरा से पैसा निकालने गया था। एटीएम से 10 हजार रुपए पैसा निकालने के लिए एटीएम कार्ड को डाला, तो 10 हजार रुपए की जगह 9600 रुपए निकला। इसके बाद वह जिला सहकारी बैंक सांकरा गया, तो वहां बैंक वालों ने बताया कि बाद में पैसा आ जाएगा। फिर वह वापस घर आ गया।

यह भी पढ़े: CG Thagi News: केदारनाथ जाने व हेलीकॉप्टर बुक करने के नाम पर ठगी, शातिर ने इस तरह लूटे लाखों रुपए

ऐसे हुई ठगी

20 जनवरी 2025 तक पैसा वापस नहीं आने पर शिक्षक ने गूगल से हिटाची एटीएम के कस्टमर केयर का नंबर मिला। इसमें फोन किया, तो मुझे कस्टमर केयर वाले नंबर दिए और बोले कि इस नंबर में बात कर लो। संबंधित नंबर से बात करने पर अकाउंट नंबर मांगे और एटीएम को सुधारने की बात कही। शिक्षक ने अपना अकाउंट नंबर संबंधित मोबाइल धारक को दिया। इसके बाद संबंधित मोबाइल नंबर धारक अपना फोन काट दिया। शिक्षक के मोबाइल नंबर में फोन आया और बोला कि आप अपने मोबाइल पर एनी डेस्क ऐप डाउनलोड करो। उसके बाद शिक्षक ने अपने मोबाइल में एनी डेस्क ऐप डाउनलोड किया।

ऐप को खोलने के बाद उसमें स्क्रीन रीडर को टच करने बोला गया। शिक्षक ने स्क्रीन रीडर को टच किया। इसके बाद संबंधित मोबाइल नंबर के धारक ने कहा कि आप के खाते में 400 रुपए 4 घंटे में आ जाएगा। फिर ठग ने मोबाइल चालू रखने के लिए कहा। उसके बाद खाता से लगातार पैसे कटते रहे। अकाउंट से मोबाइल नंबर के धारक ने 1,50,000 रुपए का ऑनलाइन ठगी की है। सांकरा पुलिस ने मोबाइल नंबर 6262919379 व 9234169144 के धारक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।