2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: छात्रों ने शानदार विज्ञान मॉडल से बिखेरी प्रतिभा, हर तरफ हो रही तारीफ…

CG News: सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने अनोखे मॉडल बनाए। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों की वैज्ञानिक सोच और उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News

CG News

CG News: वेडनर मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी, आनंद मेला एवं आर्ट एंड क्राट उत्सव मनाया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन शाला के मैनेजर रेव्ह फादर जॉर्ज कवालम, प्राचार्य देवानंद बाघ द्वारा किया गया।

CG News: विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने किया कमाल

प्रस्तुत किए गए मॉडल में जीवनोपयोगी आवश्यक तत्वों की महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने अपने हाथों से केले के पेड़ से सिलाई धागा बनाया, जिस पर शोध किया जाए तो यह धागा कपड़े की सिलाई करने कपड़े बनाने में और चिकित्सा के क्षेत्र में भविष्य में कारगार साबित हो सकता है।

छात्रों ने मॉडल में बिखेरी प्रतिभा

छात्रों ने मॉडल में दिखाया कि कैसे वाटर फिल्टर करके जल को शुद्ध बनाया जाता है, उत्सर्जन तंत्र, गुर्दे का कार्य कोशिका विभाजन, न्यूटन के तीन नियम, ह्यूमाडायलिसिस, हाइड्रॉलिक लिट जिसमें कार को ऊंचाई वाले स्थान से भी लाया ले जाया जा सकता है, स्मार्ट ग्लास जो अंधे लोगों के लिए उपयोगी है, जिसमें यदि रास्ते में कोई गाड़ी आ रही है, तो उसका सिग्नल घंटी के माध्यम से पता चल जाता है।

यह भी पढ़ें: CG News: रायपुर के साइंस कॉलेज में होगा सैन्य प्रदर्शनी का आयोजन, लोगों में बना गजब का उत्साह…

अभिभावकों ने की बच्चों की जमकर तारीफ

CG News: शाला के समस्त विद्यार्थी और प्रदर्शनी में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों ने इस चलित मॉडल का निरीक्षण कर हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर रेव्ह फादर जार्ज कवालम, रेव्ह फादर देवानंद बाघ ने विद्यार्थियों के द्वारा बनाए गए वैज्ञानिक गतिविधियों का अवलोकन कर उनके प्रयास की प्रशंसा की एवं भविष्य में आगे बढ़ाने की कामना करते हुए विज्ञान शिक्षिक विनय गुप्ता, अवनीश श्रीवास्तव, हारून मसीह, मिताली जैन, हुमैरा जबीन, रीमा निषाद और प्रदर्शनी में भाग लेने वाले समस्त विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया।