9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: ओवरलोड और अनफिट वाहनों पर होगी सख्त कार्रवाई, परमिट भी किया जा सकता है रद्द

CG News: महासमुंद शहर की सड़काें पर दौड़ रहे ओवरलोड और अनफिट वाहनों पर परिवहन विभाग और यातायात शाखा आगामी दिनों में संयुक्त रूप से कार्रवाई करेंगे। ओवरलोड व 15 वर्ष पुराने अनफिट पाए जाने पर वाहनों के परमिट भी रद्द किए जा सकते हैं।

2 min read
Google source verification

CG News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद शहर की सड़काें पर दौड़ रहे ओवरलोड और अनफिट वाहनों पर परिवहन विभाग और यातायात शाखा आगामी दिनों में संयुक्त रूप से कार्रवाई करेंगे। ओवरलोड व 15 वर्ष पुराने अनफिट पाए जाने पर वाहनों के परमिट भी रद्द किए जा सकते हैं। शहर की सड़कों पर पुरानी बस, मालवाहक, ट्रक, अनफिट वाहन ओवरलोड सवारी और सामान लेकर दौड़ रहे हैं। इससे लोगों की जान का खतरा भी बना रहता है।

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वाहन चेकिंग के दौरान 28 लाख रुपए कैश बरामद

CG News: परिवहन व यातायात शाखा मिलकर करेगा कार्रवाई

बता दें कि क्षमता से ज्यादा सामान होने पर कई बार वाहन अपने आप असंतुलित होकर पलट जाते हैं। वाहन चालकों को भी जान को खतरा रहता है। लोग गांवों से मालवाहकों में सवार होकर जिला मुख्यालय में कलेक्ट्रेट तक भी पहुंच जाते हैं। यातायात शाखा से मिली जानकारी के अनुसार 2024 में ओवरलोड वाहनों पर सात कार्रवाई की गई है। मालवाहकों पर सवारी ढोने पर 110 वाहनों पर कार्रवाई कर 35 हजार रुपए का चालान भी वसूल किया गया है। इसके बाद भी वाहन दौड़ रहे हैं।

एक दिन पूर्व ही कलेक्टर विनय कुमार लंहेग ने बैठक में ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए हैं। जिला मुख्यालय में कोई बाइपास मार्ग नहीं है। बड़ी संख्या में ट्रक शहर के मुख्यमार्ग से होकर गुजरते हैं।भारी सामान होने के बाद भी वाहनों की रतार कम नहीं होती है। जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। यातायात शाखा के डीएसपी धनेंद्र ध्रुव ने बताया कि ओवरलोड और 15 साल पुराने वाहन जो खटारा हो चुके हैं पर परिवहन विभाग के साथ मिलकर कार्रवाई करने की तैयारी है। फोरलेन पर पिछले दिनों ओवरलोडिंग पर कार्रवाई की गई थी।

यह भी पढ़ें: CG Electric Vehicle: बिना चार्जिंग स्टेशन के दौड़ रही 3 हजार से अधिक इलेक्ट्रिक व्हीकल, लोगों को हो रही दिक्कत

त्योहारी सीजन में बढ़ जाती है समस्या

ओवरलोड वाहनों से सबसे ज्यादा दिक्कत त्योहारी सीजन में होती है। सड़क पर चहल-पहल बढ़ जाती है। इसके अलावा कई बार सड़क पर कार्यक्रम होने के चलते टू लेन को वन लेन में परिवर्तित कर दिया जाता है। उसके बाद लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है। कई बार जाम की स्थिति भी बन जाती है।

बेधड़क निकल जाते हैं मालवाहक

चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस होने के बाद भी कई बार मालवाहक सवारियों को लेकर बेधड़क निकल जाते हैं। जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। इससे चालक लगातार नियमों का उल्लंघन करते हैं। कृषि वाहन भी कई बार लोड ज्यादा होने पर आगे नहीं बढ़ पाते हैं।