5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देर रात घर लौट रहे दो युवकों को बस ने बेरहमी से कुचला, दोनों की मौत

देर रात कार्यक्रम देखने महासमुंद आ रहे दो युवकों की खरोरा के पास एक सड़क हादसे में मौत हो गई

2 min read
Google source verification
road accident

महासमुंद. देर रात कार्यक्रम देखने महासमुंद आ रहे दो युवकों की खरोरा के पास एक सड़क हादसे में मौत हो गई। एक यात्री बस ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे दोनों की मौके पर मौत हो गई।

Read More : उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश बोले- छत्तीसगढ़ में सपा का विस्तार करने आऊंगा बार-बार

बताया जाता है कि दोनों राजमिस्त्री का कार्य करते थे। हादसे की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच मृतकों को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। वहीं बस को जब्त कर आरोपी चालक के खिलाफ धारा ३०४ ए के तहत अपराध दर्ज किया है।

Read More : टीचर ने कहा था- अगली बार एेसी गलती नहीं करना, फिर फांसी पर झूलते मिली बच्ची की लाश

पुलिस के मुताबिक बस क्रमांक सीजी ०६ पी ०२४४ का चालक महासमुंद में सवारी उतारकर बस को लेकर रात 11 बजे अपने घर घोड़ारी जा रहा था। तभी ग्राम खरोरा बड़े तालाब के पास सामने से आ रही बाइक क्रमांक सीजी ०४ एलयू ६८१५ बस में टकरा गई।

Read More : फलाहारी बाबा की गिरफ्तारी के बाद पीडि़ता के पिता ने कहा - ऐसे बाबाओं से बचकर रहें

इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पूछताछ में पता चला कि नरेन्द्र प्रजापति पिता गिरधर (३३) एवं मनोहर लोधी पिता शिवकुमार (३२) आरंग के रहने वाले हैं। पहचान होने पर पुलिस ने इनके परिजनों को सूचित किया।

Read More : वाहनों पर मोदी व बॉस लिखने वाले सावधान, नहीं मानी बात तो जाना पड़ सकता है जेल

अज्ञात ने व्यक्ति ने खेत में लगाई फांसी
बसना के ग्राम ललितपुर में एक अज्ञात व्यक्ति ने खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात की पहचान में जुटी हुई है। लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है।

Read More : किसान को 10 नहीं 20 नहीं बल्कि दिया 75 करोड़ 59 लाख का बिल, पूरा गांव उमड़ा बिल देखने