
CM Bhupesh Baghel ने आज महासमुंद तुमगांव रोड के रेलवे ओवर ब्रिज का फ़ीता काटकर लोकार्पण किया।
रायपुर/महासमुंद . Mahasamund news : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel ) ने आज अपने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में महासमुंद जिले के दौरे पर हैं। ग्राम सिरपुर में भेंट-मुलाकात के बाद ग्राम शेरपुर पहुंचे। लोगों से उनकी समस्याएं और योजनाओं से लाभान्वित होने की जानकारी ली। तुमगांव रोड के रेलवे ओवर ब्रिज का फ़ीता काटकर लोकार्पण किया।
CM ने इलाज के लिए हर संभव मदद का दिया आश्वासन
महासमुंद विधानसभा के अंतर्गत सिरपुर भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh baghel ) ने नन्ही बिटिया वर्षा को उसके इलाज के लिए हर संभव मदद किए जाने आश्वस्त किया। ग्राम मोहकम के निवासी वर्षा के पिता मिथलेश ध्रुव आज अपनी बिटिया की परेशानी मुख्यमंत्री बघेल के समक्ष रखने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे थे। मिथलेश ने मुख्यमंत्री (CM Bhupesh baghel को बताया कि वर्षा अभी 4 वर्ष की है, बचपन से ही उसके चेहरे का पूर्ण विकास नहीं हुआ है। बच्ची की आंखें कमजोर है और नाक अविकसित है। इस कारण उसे स्वास्थ्य की हमेशा परेशानी रहती है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh baghel ने नन्ही बिटिया वर्षा की तकलीफ को समझते हुए तत्काल अधिकारियों को उसके इलाज के लिए हर संभव मदद देने निर्देश दिए और साथ ही पिता मिथिलेश को आश्वस्त किया कि उसके बच्चे का बेहतर से बेहतर इलाज होगा। राकेश चन्द्राकर ने बंदोबस्त त्रुटि सुधार के लिए मुख्यमंत्री (CM Bhupesh baghel से गुहार लगाई, मुख्यमंत्री (CM Bhupesh baghel ने तीन महीने में कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री (CM Bhupesh baghel ) से बात करते हुए सावित्री ने बताया कि निराश्रित राशि कम है, अभी 350 रुपये मिलता है।
CM बघेल ने रेलवे ओवर ब्रिज किया का लोकार्पण
आज महासमुंद तुमगांव रोड के रेलवे ओवर ब्रिज का फ़ीता काटकर लोकार्पण किया। बहुप्रतीक्षित तुमगांव ओवरब्रिज आम जनता के लिए बेहद जरूरी था। इस रेलवे सेतु के बन जाने से शहर वासियों को लगातार लगने वाले ट्रेफ़िक जाम व आने जाने में होने वाली दिक्कतों से छुटकारा मिल जाएगा। ज़िले की जनता ख़ासकर तुमगाँव की ओर से और महासमुंद की ओर से रोज़ आने-जाने वाली जनता को सरल,सुगम मार्ग मिलेगा। बता दें कि तुमगांव रेलवे ओवरब्रिज बन जाने से महासमुंद की क़रीबन 35 हजार से ज़्यादा आबादी को सुविधा मिलेगी। 40 करोड़ की लागत से बन कर तैयार होगा । इसमें भू-अर्जन की राशि शामिल नही है ।वह राशि अलग से है । ओवरब्रिज कुल लंबाई 616 मीटर एवं चौड़ाई 15 मीटर है । रेलवे क्रॉसिंग से महासमुंद की ओर 294 मीटर एवं तुमगांव की ओर 248 मीटर एवं रेलवे क्रॉसिंग की लंबाई 74 मीटर है ।
भेंट-मुलाकात : ग्राम शेर, विधानसभा -महासमुंद
1. ग्राम शेर में विद्युत उप केन्द्र की स्थापना करने की घोषणा करता हूँ।
2. ग्राम शेर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जायेगा ।
3. ग्राम शेर में हायर सेकेंडरी स्कूल के लिये भवन का निर्माण करवायेंगे ।
4. महासमुंद में अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रावास की स्थापना की जायेगी ।
5. महासमुंद में स्वामी आत्मानंद स्कूल जाने हेतु रोड़ निर्माण करवाया जायेगा ।
6. महासमुंद में एथलेटिक और फुटबाल ग्राउण्ड का निर्माण करवाया जायेगा ।
7. जामली से सिरगिडी डॉयमरीकरण (3 कि.मी) सड़क निर्माण।
Published on:
15 Dec 2022 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
