28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भेंट-मुलाकात में सीएम की घोषणा : ग्राम सिरपुर में खुलेगी जिला सहकारी बैंक की ब्रांच और ग्राम पासिद में होगी हाईस्कूल की स्थापना

Mahasamund news : एक अन्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel ) सिरपुर विकास विशेष क्षेत्र प्राधिकरण के अध्यक्ष सतीश जग्गी के सर्किट हाउस सिरपुर में आयोजित कार्य भार ग्रहण समारोह में शामिल हुए।

less than 1 minute read
Google source verification
भेंट-मुलाकात  में सीएम की घोषणा : ग्राम सिरपुर में खुलेगी जिला सहकारी बैंक की ब्रांच और ग्राम पासिद में होगी हाईस्कूल की स्थापना

घोषणाएं करते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

महासमुंद. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel ) ने अपने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में ग्राम सिरपुर सहित आसपास क्षेत्रों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं। इनमें सिरपुर में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की स्थापना करने और सिरपुर क्षेत्र के ग्राम पासिद में हाई स्कूल की स्थापना करना मुख्य हैं। इसके अलावा भी आम लोगों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं किए जाने से आने वाले दिनों में लोगों को बड़ी राहत और सुविधा मिलने की उम्मीद व्यक्त जा रही है।

यह भी पढ़ें : भेंट-मुलाकात : सिरपुर में गंधेश्वर नाथ मंदिर में मुख्यमंत्री ने किया दर्शन,लोगों से रूबरू होकर लिया हालचाल

उल्लेखनीय है किभेंट-मुलाकात कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel ) ने आज सिरपुर स्थित गंधेश्वर नाथ मंदिर में विधिवत पूजन कर प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की । मुख्यमंत्री का शंखध्वनि एवं मंत्रोच्चार के साथ मंदिर द्वार पर स्वागत किया गया। उन्होंने गंधेश्वर नाथ मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों के साथ चर्चा की और मंदिर के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री (CM Bhupesh Baghel ) ने गंधेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण में कदंब के पौधे का भी रोपण किया। मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विधानसभा-महासमुंद के ग्राम-सिरपुर में की गई घोषणाएं
1. ग्राम सिरपुर में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की स्थापना की जायेगी ।

2. सिरपुर क्षेत्र के ग्राम पासिद में हाई स्कूल की स्थापना की जायेगी।

3. तुमगांव में उप तहसील की स्थापना की जायेगी।

4. तुमगांव से महासमुंद सड़क चौड़ीकरण की स्वीकृति दी जायेगी।

5. तुमगांव में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरू की जायेगी।

6. महासमुंद शहर के बाहर बस स्टैण्ड बनाया जायेगा।

7. बावनकेरा से रामाडबरी तक सड़‌क निर्माण