2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माता-पिता और दादी की हत्या कर जला दी लाश, पैसों की लालच में बेटे ने खौफनाक वारदात को दिया अंजाम

Mahasamund crime news: आरोपी बेटे उदित ने हॉकी स्टिक से आधी रात को सोए हुए माता-पिता और दादी पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। इसके बाद तीनों लाशों को घर के बाथरूम के पीछे छिपा दिया। फिनाइल से पूरा घर साफ कर दिया।

2 min read
Google source verification
file photo

माता-पिता और दादी की हत्या कर जला दी लाश, पैसों की लालच में बेटे ने खौफनाक वारदात को दिया अंजाम

Chhattisgarh news: महासमुंद जिले में ट्रिपल मर्डर को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। सरायपाली ब्लॉक के ग्राम पुटका में माता-पिता और दादी की हत्या का आरोपी कोई और नहीं बल्कि घर का बेटा निकला है। पुलिस ने जब पूछताछ की तो इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। आरोपी ने पैसों और अनुकंपा नियुक्ति की लालच में तीनों की हत्या कर वारदात को अंजाम दिया।

सिंघोड़ा थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है। बता दें कि एक दिन पहले ही पुलिस ने घर के पीछे के हिस्से से जली हुई अस्थियों के अवशेष बरामद किए थे। इससे पहले बेटे ने पुलिस को गुमराह करने के लिए तीनों की गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं हड्डियां व अन्य सामग्रियों (Triple murder case) की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को दबोचा है। महासमुंद एसपी धर्मेंद्र सिंह ने आज मामले का खुलासा किया। बताया कि तीनों के हत्या का आरोपी बड़े बेटे उदित भोई है। आरोपी ने प्रभात भोई 52 वर्ष, मां झरना भोई 47 वर्ष और दादी सुलोचना भोई की हत्या कर शव को जला दिया था। वहीं झूठी रिपोट थाने में दर्ज कर रिश्तेदारों और पुलिस को गुमराह किया। यह सब पिता की नौकरी और संपित्त हथियाने के लिए यह कदम उठाया। पुलिस ने बताया कि मृतक प्रभात भोई हायर सेकेंडरी स्कूल पैकिन में प्राचार्य थे। मौत के बाद यह नौकरी उसे ही मिलती। लेकिन नियुक्ति से पहले ही आरोपी की असलियत सामने आ गई है। पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि आरोपी अपने माता-पिता से पैसों की डिमांड करता रहता था और उनसे हमेशा लड़ाई करता था।

यह भी पढ़े: मेले से लौटते वक्त युवती को पिलाई शराब, फिर किया सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

आरोपी बेटे उदित ने हॉकी स्टिक से आधी रात को सोए हुए माता-पिता और दादी पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। इसके बाद तीनों लाशों को घर के बाथरूम के पीछे छिपा दिया। फिनाइल से पूरा घर साफ कर दिया। अगले 3 दिनों तक धीरे-धीरे तीनों की लाश पर सैनिटाइजर डालकर उन्हें जलाता रहा। हत्या के बाद वो उनके पैसों को बेहिसाब खर्च करने लगा। 4 दिनों में ही (Triple murder case) नया पलंग, नई अलमारी, नया एसी, नया मोबाइल समेत कई चीजें खरीद लीं।

घर में मिली जली हुई हड्डियाबता दें कि 8 मई से पुटका के एक शिक्षक दंपती गायब थे। दंपती की पुलिस पतासाजी कर रही थी। लोगों को उनकी हत्या किए जाने की आशंका है। क्योंकि, उनके घर से कुछ जली हुई हड्डियां बरामद किए थे। मौके पर एडिशनल (Triple murder case) एसपी भी पहुंचे थे। मामले में ग्रामीण, परिजन, उसके बड़े पुत्र, सभी से पुलिस बारिकी से पूछताछ करने के बाद ट्रिपल मर्डर का खुलासा हुआ।

यह भी पढ़े: खाने में सब्जी नहीं मिलने की बात पर पत्नी की हत्या, पति को आजीवन कारावास की सजा