14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉलोनी में 4 लोगों की मौत! आत्महत्या है या कुछ और… पीएम रिपोर्ट से हकीकत आएगी सामने

CG News: कॉलोनी में चार लोगों की मौत होने से हड़कंप मच गया है। मौत की वजह जानने के लिए पुलिस तफ्तीश में जुट गई है। मौत की वजह जानने के लिए पुलिस तफ्तीश में जुट गई है।

2 min read
Google source verification
कॉलोनी में 4 लोगों की मौत! आत्महत्या है या कुछ और... पीएम रिपोर्ट से हकीकत आएगी सामने

CG News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में बागबाहरा के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चार लोगों की मौत होने से हड़कंप मच गया है। मौत की वजह जानने के लिए पुलिस तफ्तीश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि 13 मई की रात से ही परिजन परिवार से संपर्क करने का प्रयास करते रहे, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। ऐसे में परिजनों को शक हुआ। उन्होंने पड़ोसियों से संपर्क किया और घर में जाकर देखने की बात कही।

यह भी पढ़ें: CG News: इन चार जिलों में हुआ नए महिला थाने का शुभारंभ, CM साय ने कही ये बात

CG News: कॉलोनी में मचा हड़कंप

पड़ोसियों ने जाकर देखा तो फंदे पर बसंत लटका हुआ था। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। घर के दरवाजे को तोड़ा गया। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह सामूहिक आत्महत्या है या फिर इसके पीछे कोई और गहरी साजिश छिपी है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर शोक और सन्नाटा है। पूरे शहर में इस घटना से सनसनी फैल गई है। हर कोई बस यही सवाल कर रहा है कि आखिर ऐसी क्या वजह थी कि पूरा परिवार एक साथ मौत को गले लगाने पर मजबूर हुआ।

13 मई की रात की रात की घटना

बागबाहरा थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि घटना 13 मई की रात की हो सकती है। रात में परिजन संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कोई फोन नहीं उठा रहा था। बसंत फांसी के फंदे से लटका था, लेकिन उसके पत्नी व बच्चों अन्य कमरे में थे। उनके मुंह से झाग निकल रहा था।

बसंत पटेल की उम्र 40 की थी और उसकी पत्नी भारती 38 की थी। 11 साल की बेटी और चार साल का बेटा था। बसंत अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में चपरासी के पद पर कार्यरत था। ऐसा भी हो सकता है पति ने ही पत्नी और बच्चों को जहर देने के बाद खुद भी फांसी ला ली।