
CG News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में बागबाहरा के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चार लोगों की मौत होने से हड़कंप मच गया है। मौत की वजह जानने के लिए पुलिस तफ्तीश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि 13 मई की रात से ही परिजन परिवार से संपर्क करने का प्रयास करते रहे, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। ऐसे में परिजनों को शक हुआ। उन्होंने पड़ोसियों से संपर्क किया और घर में जाकर देखने की बात कही।
पड़ोसियों ने जाकर देखा तो फंदे पर बसंत लटका हुआ था। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। घर के दरवाजे को तोड़ा गया। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह सामूहिक आत्महत्या है या फिर इसके पीछे कोई और गहरी साजिश छिपी है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर शोक और सन्नाटा है। पूरे शहर में इस घटना से सनसनी फैल गई है। हर कोई बस यही सवाल कर रहा है कि आखिर ऐसी क्या वजह थी कि पूरा परिवार एक साथ मौत को गले लगाने पर मजबूर हुआ।
बागबाहरा थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि घटना 13 मई की रात की हो सकती है। रात में परिजन संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कोई फोन नहीं उठा रहा था। बसंत फांसी के फंदे से लटका था, लेकिन उसके पत्नी व बच्चों अन्य कमरे में थे। उनके मुंह से झाग निकल रहा था।
बसंत पटेल की उम्र 40 की थी और उसकी पत्नी भारती 38 की थी। 11 साल की बेटी और चार साल का बेटा था। बसंत अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में चपरासी के पद पर कार्यरत था। ऐसा भी हो सकता है पति ने ही पत्नी और बच्चों को जहर देने के बाद खुद भी फांसी ला ली।
Updated on:
15 May 2025 03:25 pm
Published on:
15 May 2025 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
