
पशुधन विकास विभाग
Pashudhan Vibhag Vacancy 2023: महासमुंद। पशुधन विकास विभाग महासमुंद में चतुर्थ श्रेणी स्वच्छकर्ता, परिचारक, सह-चौकीदार की सीधी भर्ती की जाएगी। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं ने बताया कि उक्त भर्ती के लिए प्राप्त आवेदनों की (CG Mahasamund Vacancy 2023) छंटनी समिति द्वारा की जा चुकी है एवं पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची का अनुमोदन समिति द्वारा किया जा चुका है।
उक्त 8 पदों के लिए कुल 3443 आवेदन प्राप्त हुए है, जिसकी स्क्रूटनी पश्चात कुल 2667 पात्र अभ्यर्थी, 427 अपात्र अभ्यर्थी की सूची का अनुमोदन (CG Mahasamund Vacancy 2023) समिति द्वारा किया गया। इस तारतम्य में 21 अगस्त से 05 सितम्बर 2023 शाम 5:30 बजे तक अभ्यर्थियों से दावा-आपत्ति मंगाए गए हैं।
Pashudhan Vibhag Vacancy In Mahasamund: अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक दावा-आपत्ति प्रपत्र के साथ मूल प्रमाण पत्रों को संलग्न कर कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं महासमुंद में उपस्थित होकर अपना दावा-आपत्ति जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
Pashudhan Vikas Vibhag Mahasamund
Mahasamund pashupalan Vibhag
Mahasamund gov in
Pashudhan Vibhag Vacancy 2023
www.mahasamund.gov.in 2023
Sahayak Pashu Chikitsa Vacancy
Pashu Chikitsa Adhikari
Published on:
21 Aug 2023 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
