
नशे ने पिता को बनाया हैवान
Drunk Father Attacks Innocent Son: महासमुंद। जिले से एक बार फिर कलयुगी पिता की काली करतूत सामने आई हैं। नशे की हालत में बाप ने अपने ही मासूम बेटे के आंखों पर पहसुल से वार कर दिया है। इस खौफनाक घटना में बच्चा गंभीर रूप से (Mahasamund crime news) घायल हो गया हैं। जिसे उपचार के बाद रायपुर रेफर कर किया गया हैं।
जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला पिथौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ठाकुरदियाखुर्द का है। जहां आरोपी पिता अपनी मां से शराब पीने के लिए पैसा मांग रहा था लेकिन उसे पैसा नहीं दिया गया। इससे बेटा व मां के बीच काफी विवाद भी हुआ।
Drunk Father Attacks Innocent Son: कुछ समय बाद कलयुगी पिता नशे में धुत होकर घर आया और अपने 5 साल के पुत्र जय सिन्हा के आंखों पर सब्जी काटने वाले पहसुल से वार (Crime News) कर दिया। इस प्राणघातक हमले के बाद परिजन मासूम को लेकर अस्पताल पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने उचित इलाज के लिए बच्चे को रायपुर रेफर किया।
बता दें कि इस हमले में बच्चे की एक आंख पूरी तरह से खराब हो चुकी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए (Mahasamund crime news) आरोपी पिता गिरफ्तार कर लिया है।
Published on:
05 Sept 2023 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
