
महासमुंद. जनता को सस्ते दाम पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नगरीय प्रशासन द्वारा करीब १९ लाख की लागत से नगर में बनाए गए दो वाटर एटीएम में सूखा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। गर्मी शुरू हो गई है, लेकिन वाटर एटीएम शुरू नहीं हो पाए हैं। वाटर एटीएम तैयार होने के बाद भी महीनों तक बिजली और पानी की व्यवस्था नहीं हो पाई थी, अब समीकरण फीता काटने को लेकर उलझा हुआ है।
जिला मुख्यालय में दूर-दराज से आने वाले नागरिकों को सस्ते दाम में शुद्ध पेयजल मिले, इसके लिए नगर पालिका ने शहर के बस स्टैंड व कचहरी चौक पर करीब 19 लाख की लागत से वाटर एटीएम का निर्माण कराया है। लेकिन इनका लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है। नगरीय निकाय ने इस योजना की शुरूआत दो वर्ष पहले की थी।
वाटर एटीएम निर्माण कंपनी के ठेकेदार ने करीब आठ महीना पहले दोनों स्थान पर वाटर एटीएम तो तैयार कर दिया, लेकिन विद्युतीकरण को लेकर नगर पालिका व ठेकेदार के बीच विवाद चलता रहा। वाटर एटीएम निर्माण कर रही नागपुर की एक कंपनी ने विद्युत व्यवस्था करने से इंकार कर दिया था। कंपनी का कहना था कि विद्युत व पेयजल की व्यवस्था पालिका को करनी है। जबकि पालिका केवल पानी उपलब्ध कराने की बात कह रही थी। ऐसे में वाटर एटीएम महीनों तक विवादों में फंसा रहा।
पालिका प्रशासन का कहना है कि अब कोई विवाद नहीं है और दोनों वाटर एटीएम तैयार हैं। लेकिन इसका जवाब अधिकारियों के पास नहीं है कि वाटर एटीएम तैयार हैं तो जनता को पानी क्यों नहीं मिल रहा। जबकि गर्मी शुरू हो चुकी है और बस स्टैंड में यात्रियों को तथा तहसील व एसडीएम कार्यालय में दूर-दराज से आने वाले लोगों को पानी के लिए भटकते देखा जा सकता है। लोग आसपास की दुकानों से पानी पाउच लेकर अपनी प्यास बुझाते हैं।
आठ महीने से तैयार
आठ महीने हो गए हैं, वाटर एटीएम तैयार हुए, लेकिन पालिका प्रशासन इसे शुरू नहीं करा पा रहा है। बताया जाता है कि उद्घाटन के लिए किसी मंत्री का इंतजार है। लेकिन कोई मंत्री इसके लिए फिलहाल समय नहीं दे रहा। इसके अलावा बदली हुई राजनीतिक परस्थितियों के चलते पालिका के जारी घमासान को भी इसके लिए जिम्मेदार माना जा रहा है। अब जब तक वाटर एटीएम का विधिवत उद्घाटन नहीं होता, लोगों को इंतजार करना पड़ेगा।
एक रुपए में मिलेगा एक लीटर शुद्ध पानी
वाटर एटीएम से एक रुपए में एक लीटर शुद्ध पानी देने की योजना है। एक रुपए का सिक्का डालने पर मशीन एक लीटर पानी देगा। जबकि एक लीटर बोलत बंद पानी कम से कम 15 रुपए में आता है। पानी की गुणवत्ता को लेकर भी लोगों में शंका बनी रहती है। वाटर एटीएम शुरू होगा तो लोगों को सत्ते दाम पर शुद्ध पानी मिल सकेगा। लेकिन पालिका प्रशासन के सुस्त रवैए के चलते लोगों को यह लाभ नहीं मिल पा रहा है।
नगर पालिका महासमुंद के जल कार्य प्रभारी विजय श्रीवास्तव ने बताया की वाटर एटीएम तैयार हो चुके हैं। लोगों को सस्ते दाम पर शुद्ध पानी पीने के लिए मिलेगा। उद्घाटन के बारे में मुझे नहीं पता।
Published on:
05 Mar 2018 10:08 am
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
