
दहशत में 6 छात्रों ने निकलवाया TC
Chhattisgarh News : महासमुंद। जिले के सरकारी स्कूल के बच्चों ने प्रधान पाठक के दुर्व्यवहार से प्रताड़ित होकर स्कूल आना छोड़ दिया है। छात्रों और पालकों का आरोप है कि, हेड मास्टर बच्चों से मारपीट करता है और उनसे काम करवाता है। कुछ दिनों पहले ही पाठक ने एक छात्र को इतना मारा की उसकी हालत गंभीर हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, सराईपाली के झिलमिला वार्ड नंबर 9 में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला के पाठक प्रताप नारायण दास पर पालकों और बच्चों ने आरोप लगाया है कि, पाठक बच्चों के साथ मारपीट करता है और उनसे काम करवाता है। पाठक के खौफ से अब तक 6 छात्रों ने अपना टीसी निकलवा लिया तो कुछ बच्चों ने स्कूल आना ही छोड़ दिया है। हालात ऐसे है कि, पालक अब बच्चों को स्कूल भेजने से डरते है।
Published on:
24 Aug 2023 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
