1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनी परेशानी, आरटीओ कार्यालय के चक्कर लगा रहे लोग

CG News: टू व्हीलर व फोर व्हीलर वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर के लिए इन दिनों परिवहन सुविधा केंद्र व आरटीओ कार्यालय महासमुंद में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।

3 min read
Google source verification
CG News: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनी परेशानी, आरटीओ कार्यालय के चक्कर लगा रहे लोग

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आरटीओ कार्यालय के चक्कर लगा रहे लोग (photo Patrika)

CG News: ड्राइविंग लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए सरायपाली में परिवहन सुविधा केंद्र खोल दिए जाने से महासमुंद जिला कार्यालय की दौड़ लगानी तो नहीं पड़ रही है, लेकिन स्थायी लाइसेंस, आरसी बुक व आधार में नाम में त्रुटि होने पर जिला परिवहन कार्यालय की लोग दौड़ लगा रहे हैं। इन असुविधाओं से बचने के लिए सप्ताह में एक दिन परमानेंट लाइसेंस के लिए कैम्प लगाने, आधार, आरसी में नाम सुधार के लिए परिवहन सुविधा केंद्र को ही अधिकार की मांग अंचलवासियों की ओर से उठने लगी है।

यह भी पढ़ें: CG News: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए 7 दिन तक लगाए जाएंगे शिविर, इस जिले के लोगों को मिलेगा लाभ, जानें Details

1 अप्रैल 2019 के पूर्व खरीदे गए टू व्हीलर व फोर व्हीलर वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर के लिए इन दिनों परिवहन सुविधा केंद्र व आरटीओ कार्यालय महासमुंद में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। लेकिन, आधार व आरसी में नाम में त्रुटि है तो परिवहन सुविधा केंद्र में सुधार नहीं होने से उन्हें जिला कार्यालय की दौड़ लगानी पड़ रही है। स्थानीय स्तर पर उसका निदान नहीं होने पर हाई सिक्योरिटी नंबर के लिए बेवजह वाहन मालिक परेशान हो रहे हैं। अगर वह जिला कार्यालय जाने से बचना चाहते हैं तो उन्हें आरसी के आधार पर आधार कार्ड सुधारवाना पड़ेगा।

तभी वे हाई सिक्योरिटी नंबर लगवा सकेंगे। लेकिन, आधार कार्ड संशोधन के लिए भी सुबह से लंबी लाइन लगती है। सीमित मात्रा में दिन में पोस्ट ऑफिस व एक चॉइस सेंटर में आधार सुधार का कार्य होता है। ऐसे में आधार सुधार भी वाहन मालिकों के लिए आसान नहीं है। बता दें कि वाहन खरीदते समय वाहन मालिक अपनी वोटर आईडी, पैन कार्ड या अंकसूची देकर गाड़ी उठाते हैं। उसी आधार पर आरटीओ से आरसी बुक जारी होता है। आरसी और आधार कार्ड में वाहन मालिक के नाम में किसी तरह की कोई त्रुटि है और वर्तमान में वे आधार कार्ड से लिंक करवा कर हाई सिक्योरिटी नंबर लगाना चाह रहे हैं तो उनके लिए आरसी को सुधरवाने जिला परिवहन कार्यालय या आधार को सुधरवाने चॉइस सेंटर जाना पड़ रहा है।

कुछ ड्राइविंग लाइसेंस धारी लोगों ने बताया कि परमानेंट लाइसेंस के लिए जिला कार्यालय जाना सरायपाली अंचल वासियों के लिए काफी महंगा साबित होता है। दरअसल चारपहिया वाहन चालकों को अपना वाहन लेकर जाना पड़ता है। लंबी लाइन लगानी पड़ती है। अगर किसी कारण से फेल हो जाते हैं तो पुन: उन्हें कुछ दिनों बाद जाना पड़ता है। जिसके लिए सप्ताह में एक दिन ब्लॉक में स्थाई लाइसेंस के लिए शिविर लगाने की मांग की जा रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग स्थाई लाइसेंस बना सके। कई लोग समय अभाव के कारण स्थाई लाइसेंस के लिए महासमुंद नहीं जा पाते हैं। 6 माह के अवधि समाप्त होने पर पुन: लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन करते हैं।

परिवहन विभाग से ही होगा नाम में सुधार

हाई सिक्योरिटी के नंबर प्लेट के लिए वाहन चालकों को अपने आधार को आरसी में मोबाइल नंबर पर आई ओटीपी के माध्यम से लिंक किया जाता है। आरसी से मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आधार कार्ड व आरसी में नाम समान होना अनिवार्य है। तभी आरसी में मोबाइल नंबर अपडेट होगा। 2019 के बाद खरीदे गए टू व्हीलर व फोर व्हीलर वाहन चालकों को कंपनी से ही हाई सिक्योरिटी डिजिटल नंबर प्लेट जारी होने कारण उन्हें आवश्यकता नहीं है।

सभी दस्तावेज में समान नाम होना जरूरी

परिवहन सुविधा केंद्र के संचालक घनश्याम पटेल ने बताया कि वर्तमान में माह में 40 से 50 की संख्या में अंचल वासी लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए पहुंचते हैं। जिससे महासमुंद की दूरी कम हो गई है। साथ ही जगह-जगह शिविर भी आयोजित होने पर बड़ी संख्या में लोग लर्निंग लाइसेंस बनवाने पहुंचते हैं। आधार कार्ड और आरसी में नाम संशोधन की सुविधा परिवहन सुविधा केंद्र में नहीं होने पर उनके द्वारा जिला कार्यालय से ही सुधरवाने की बात कही।