13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी ने साथ में आगरा चलने से इंकार किया तो, सिरफिरे पति ने पडोसी के बच्चे के साथ कर दी ऐसी हरकत…

Child Kidnaping in Chhattisgarh: उत्तरप्रदेश के बरेली जिले आवलाँ थाना क्षेत्र के कुन्दरपुर का रहने वाला संजय नाम का व्यक्ति पिछले दस महीनो से अपने ससुराल में रह रहा था। उसने अपनी दूसरी पत्नी से आगरा चलने की बात कही

2 min read
Google source verification
दूसरी पत्नी ने साथ में आगरा चलने से इंकार किया तो, सिरफिरे पति ने बच्चे को कर लिया किडनैप

दूसरी पत्नी ने साथ में आगरा चलने से इंकार किया तो, सिरफिरे पति ने बच्चे को कर लिया किडनैप

महासमुंद. Child Kidnaping in Chhattisgarh: बागबहारा के गुरुद्वारा पारा इलाके में रहने वाले एक युवक ने दो शादियां कर रखीं हैं। उसने कुछ दिन पहले अपनी दूसरी पत्नी से आगरा चलने के लिए कहा। पत्नी ने उसकी ये बात मानने से इंकार कर दिया। जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े से वो इस कदर नाराज हुआ की उसने बच्चे को ही किडनैप कर लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

लाज में बनाया शारीरिक सम्बन्ध, गर्भवती हुई तो कराया अबॉर्शन, गर्लफ्रेंड को हुआ शक तो...

जाकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के बरेली जिले आवलाँ थाना क्षेत्र के कुन्दरपुर का रहने वाला संजय नाम का व्यक्ति पिछले दस महीनो से अपने ससुराल में रह रहा था। उसने अपनी दूसरी पत्नी से आगरा चलने की बात कही। पत्नी ने इंकार कर दिया तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया। इससे वह इस कदर नाराज हुआ की उसने पडोसी के बच्चे को किडनैप कर लिया। पडोसी को जब उनका बच्चा नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस में शकायत दर्ज करवाई।

पडोसी को सरिया देने पर भड़की पत्नी ने खुद पर डाला मिट्टी तेल तो पति ने फेंकी जलती हुई माचिस की तीली

पुलिस ने छानबीन की तो लापता हुआ बच्चा आरोपी के पास से बरामद हुआ। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बीवी से झगड़े की वजह से बच्चे को किडनैप करने की कहानी सुनाई। पुलिस को उसकी बातों पर यक़ीन नहीं है क्योंकि आरोपी को इससे पहले भी 2017 में उसने बच्चा चुराने का प्रयास किया था।

दो साल तक उसके जिस्म से खेलता रहा, जब मन भर गया तो मंगलसूत्र बेच किया ऐसा काम...

दस महीने पहले हो वो जेल से छूट कर आया है और तभी से वह अपने ससुराल में ही रह रहा था। यहीं पर वो छोटे मोटे काम किया करता था लेकिन इससे उसे बहुत काम आय होती थी। इसी वजह से वह आगरा में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार के यहां जाना चाहता था। ताकि वहां रह कर वो कोई और बेहतर काम कर सके। पत्नी ने वहां जाने से इंकार कर दिया तो उसने ऐसा कदम उठाया। पुलिस माले की तहकीकात कर रही है। उसे गिरफ्तार क्र जेल भेज दिया गया है।