बेटा जब अपने मां-बाप से कहता है, अगर अब पानी नहीं मिला तो मेरा दम निकल जाएगा, गला सूख रहा है, अपने कलेजे के टुकड़े को तपड़ते देख मां की ममता इस कदर व्याकुल हो उठी कि लाडले की प्यास बुझाने के लिए जंगल की ओर चली पड़ी, एक किमी. दूर मिले तालाब से एक लोटा पानी लाई और उसे उबालने के बाद अपने बेटे की प्यास शांत की।