
मुख्यमंत्री सिरपुर विकास विशेष क्षेत्र प्राधिकरण के अध्यक्ष सतीश जग्गी के सर्किट हाउस सिरपुर में आयोजित कार्य भार ग्रहण समारोह में शामिल हुए.
रायपुर/महासमुंद. Mahasamund news : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh baghel ) ने आज सिरपुर स्थित गंधेश्वर नाथ मंदिर में विधिवत पूजन कर प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की । मुख्यमंत्री का शंखध्वनि एवं मंत्रोच्चार के साथ मंदिर द्वार पर स्वागत किया गया।
एक अन्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल (Bhupesh baghel ) सिरपुर विकास विशेष क्षेत्र प्राधिकरण के अध्यक्ष सतीश जग्गी के सर्किट हाउस सिरपुर में आयोजित कार्य भार ग्रहण समारोह में शामिल हुए। जग्गी ने मुख्यमंत्री की उपस्थिति में अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया। गौरतलब है कि इस प्राधिकरण की स्थापना का उद्देश्य सिरपुर को अंतरराष्ट्रीय हेरिटेज का स्थान दिलाना, सिरपुर का सहित आस पास के गांव का विकास करना है,जिससे सिरपुर की पहचान विश्व पटल में अंकित हो सके। इस अवसर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू भी उपस्थित थे.
CM भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सिरपुर पहुंचे
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh baghel ) ने लोगों से बातचीत शुरू की। यहां खंबन सोनकर ने बताया की उनकी 7 एकड़ खेती है। धान का पैसा मिल रहा है। 1 लाख ऋण माफ हुआ है। मुख्यमंत्री ने बधाई दी। कुमारी ने बताया की उनका राशन कार्ड बना है, चावल, शक्कर और नमक आदि मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कुमारी को बताया कि राशन राज्य सरकार द्वारा दिया जाता है। मिट्टी तेल और सिलेंडर जिनके रेट बढ़ गए हैं, वह भारत सरकार द्वारा दिया जाता है। गौतम राम ध्रुव की 4 एकड़ जमीन है। कर्ज माफी में उनका 60 हजार रुपए का कर्ज माफ हुआ है . आमदनी से पत्नी के लिए सोने के आभूषण की खरीदी की है और दुकान भी खोले हैं। इसी प्रकार रूपा साहू ने बताया की समूह में दस लोग हैं, तीन लाख बीस हजार रुपए कमाए हैं। सभी बहनों को तीस रुपए मिल रहा है। मुख्यमंत्री (Bhupesh baghel ) ने खूब बधाई दी। कहा कि महिलाएं भी अब परिवार चलाने में आर्थिक सहयोग दे रही हैं। मुख्यमंत्री (Bhupesh baghel ) ने बकरी पालन करने कहा।
Published on:
15 Dec 2022 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
