28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Murder Case: भाई ने बड़ी बहन को बेरहमी से मार डाला, इस बात पर हुआ था विवाद, जानकर उड़ जाएंगे होश

CG Murder Case: पैसे की बात को लेकर भाई ने अपनी बड़ी बहन के सिर पर लकड़ी के गुटके वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
भाई ने बड़ी बहन को मार डाला (फोटो सोर्स- प्रतीकात्मक फोटो)

भाई ने बड़ी बहन को मार डाला (फोटो सोर्स- प्रतीकात्मक फोटो)

CGMurder Case: पैसे की बात को लेकर भाई ने अपनी बड़ी बहन के सिर पर लकड़ी के गुटके वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक वार्ड-15 आदर्श नगर बसना के माता दरबार मोहल्ले में किराए के मकान में सलमा जौहरी अपनी तीन बहनों एवं अपनी मां के साथ रहती थी।

सलमा जौहरी का छोटा भाई गोलू उर्फ सलीम जौहरी शादी कर अपने परिवार के साथ किराए के मकान में दूसरे मोहल्ले में रहता है। गोलू उर्फ सलीम जौहरी ड्राइवरी कर जीवन-यापन करता है। जबकि, सलमा जौहरी ब्यूटी पार्लर एवं मेंहदी लगाने से प्राप्त आमदनी से अपनी तीन छोटी बहनों एवं मां की परवरिश की जिम्मेदारी संभाल रही थी। सलीम जौहरी नशे का आदि था। वह अपनी मां के घर आकर अपनी बहन सलमा सहित तीनों बहनों एवं अपनी मां को पैसों के लिए तंग करता था।

यह भी पढ़े: Brutal murder: Video: ससुर ने बहू का कुल्हाड़ी से काट दिया गला, घर के पास ही दफन कर दी लाश, रखता था गंदी नीयत

आरोपी गिरफ्तार

मंगलवार की रात को भी वह पैसों की मांग करते हुए झगड़ा किया। गुस्से से उसने आंगन में पड़े लकड़ी के गुटके को बहनों को मारने के उद्देश्य से फेंका। चारों बहनें अपनी जान बचाने भागने लगीं। बड़ी बहन सलमा जौहरी के सिर में लकड़ी का गुटका जोर से लगा। गंभीर चोट लगने से जमीन पर गिर पड़ी। सलमा जौहरी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना लाया गया, जहां डॉक्टर ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया।

बसना थाना प्रभारी नरेन्द्र राठौर ने बताया कि भाई ने अपनी बहन की हत्या कर दी। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। रिमांड पर भेजा जा रहा है।