27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना को मौसमी बीमारी न समझे.. महासमुंद में एक मरीज की मौत, मिले इतने नए मरीज

CG corona Update: दूसरी ओर शनिवार को रायपुर में 4 व दुर्ग में दो नए मरीज मिले हैं। नए मरीजों के साथ ही प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 66 हो गई है।( Corona Paitent death)

less than 1 minute read
Google source verification
corona_case_in_cg.jpg

CG corona Update: महासमुंद में एक कोरोना मरीज की मौत हो गई। इस सीजन में दिसंबर से अब तक यह चौथी मौत है। (Corona case in raipur) इसके पहले रायपुर, भिलाई में भी कोरोना से मरीजों की मौत हो चुकी है। दूसरी ओर शनिवार को रायपुर में 4 व दुर्ग में दो नए मरीज मिले हैं। नए मरीजों के साथ ही प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 66 हो गई है।


corona case in in cg: होम आइसोलेशन में 6 मरीज स्वस्थ हुए हैं। डॉक्टरों के अनुसार कोरोना के केस माइल्ड हैं, लेकिन जो पहले से दूसरी गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं, उनके लिए कोरोना खतरनाक साबित हो रहा है। महासमुंद में जिस मरीज की मौत हुई है, वे पहले से डायबिटीज, हाई बीपी व दूसरी बीमारियों से ग्रसित थे।

आंबेडकर अस्पताल में चेस्ट विभाग के एचओडी डॉ. आरके पंडा व सीनियर कैंसर सर्जन डॉ. युसूफ मेमन के अनुसार कोरोना तब तक सुरक्षित है, जब तक इसका डायग्नोस व इलाज सही समय पर शुरू हो जाए। कैंसर, हार्ट, अस्थमा, टीबी व लिवर के बीमारी वालों के रिस्क अभी भी बना हुआ है। इसलिए कोरोना को हल्के में लेने के बजाय अलर्ट रहें।

बाल एवं शिशु रोग विभाग के वार्ड एक व दो पूरी तरह खाली था। पहले दोनों वार्ड पैक रहते थे। ऑन ड्यूटी नर्स से जब बेड खाली होने की जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद यही स्थिति है। मरीज नहीं आते तो क्या करें? जबकि पीडियाट्रिक वार्ड में न फैकल्टी की कमी है और न इंफ्रास्ट्रक्चर की। एनआईसीयू व नर्सरी में जरूर बच्चों की संख्या अच्छी खासी थी। जानकारों का कहना है कि अब पीडियाट्रिक के ज्यादातर डॉक्टर प्राइवेट प्रेक्टिस करते हैं और खुद का अस्पताल चला रहे हैं इसलिए वार्डों में मरीज कम हो गए हैं।