31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

त्योहारी सीजन के शुभ मुहूर्त में सर्वर ने बढ़ाई लोगों की दिक्कत, मकान रजिस्ट्री की रफ्तार कम

छत्तीसगढ़ में मकान और जमीन की रजिस्ट्री की राह में सर्वर डाउन रोड़ा बन गया है।

2 min read
Google source verification
online registry

त्योहारी सीजन के शुभ मुहूर्त में सर्वर ने बढ़ाई लोगों की दिक्कत, मकान रजिस्ट्री की रफ्तार कम

महासमुंद. छत्तीसगढ़ में मकान और जमीन की रजिस्ट्री की राह में सर्वर डाउन रोड़ा बन गया है।रजिस्ट्री कार्यालय में लोगों की कतार लग रही है, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।पुष्य नक्षत्र के बाद से ही जमीनों की रजिस्ट्री में बढ़ोतरी हुई है।अक्टूबर महीने में पिछले वर्ष पुष्य नक्षत्र के समय 170 रजिस्ट्री हुई थी, वहीं अक्टूबर 2018 में 234 रजिस्ट्री हुई है। वर्ष 2017 में अप्रैल से अक्टूबर तक 2152 रजिस्ट्री हुई थी और इस साल 2018 में अप्रैल से अक्टूबर तक 2268 लोगों ने जमीन और मकान की रजिस्ट्री कराई है। यह संख्या आने वाले दिनों में और भी बढ़ सकती है।

गौरतलब है कि ई-स्टाम्प से रजिस्ट्री हो रही है।अंगूठे की जगह डिजिटल हस्ताक्षर लिए जा रहे हैं।दीपावली तक इसी तरह भीड़ रहने की उम्मीद है। ज्ञात हो कि नवरात्रि, पुष्य नक्षत्र, धनतेरस में बिल्डर्स सस्ते दाम और आकर्षक उपहार भी देते हैं।इस वजह से लोग इस सीजन के इंतजार में रहते हैं। वहीं सरकारी प्रोजेक्ट की भी रजिस्ट्री भी होती है।

रजिस्ट्री प्रक्रिया ऑनलाइन होने के बाद स्टेशनरी का खर्च भी बच रहा है। सर्वर की समस्या न हो तो लोगों का कार्य एक दिन में ही पूरा हो जाता है।अब घर बैठे मोबाइल व इंटरनेट के माध्यम से रिकार्ड भी देखा जा सकता है। वर्तमान में सर्वर डाउन ने जमीनों की रजिस्ट्री कराने वालों को रूला दिया है। लोग रोज रजिस्ट्री कार्यालय पहुंच रहे हैं, पर काम नहीं हो रहा है।

सबसे ज्यादा परेशानी दूर-दराज से आने वाले लोगों को हो रही है। यदि सर्वर डाउन हो गया तो लोगों को घंटों इंतजार के बाद खाली हाथ लौटना पड़ जाता है। इस वजह से रजिस्ट्री कराने वालों का मायूस हो रहे हैं और काम भी नहीं हो रहा है।

फैक्ट फाइल






























वर्ष माहरजिस्ट्री
2018 अक्टूबर 170
2017 अप्रैल-अक्टूबर 2152
2017 अक्टूबर 234
2018 अप्रैल-अक्टूबर 2268

रजिस्ट्री कार्यालय के उप पंजीयक वाय के मिश्रा ने बताया कि त्योहारी सीजन में रजिस्ट्री की संख्या बढ़ी है, पिछले साल अक्टूबर माह में 170 लोगों ने रजिस्ट्री कराई थी, इस वर्ष 234 लोगों ने कराई है। ऑनलाइन व डिजिटल होने की वजह से संख्या में इजाफा हुआ है। प्रतिवर्ष त्योहारी सीजन में रजिस्ट्री बढ़ जाती है। सर्वर की समस्या है, लेकिन धीरे-धीरे व्यवस्था अच्छी हो जाएगी।