10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिगो देगा मानसून! आज इस जिले में जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज Alert

Monsoon 2025: गंगीय पश्चिम बंगाल और उसके आस-पास के क्षेत्रों में निन दबाव का क्षेत्र है और एक द्रोणिका भी बनी हुई है। मौसम विभाग ने 9 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Google source verification
भारी बारिश का अलर्ट (Image Source - Social Media)

भारी बारिश का अलर्ट (Image Source - Social Media)

Monsoon Alert: गंगीय पश्चिम बंगाल और उसके आस-पास के क्षेत्रों में निन दबाव का क्षेत्र है और एक द्रोणिका भी बनी हुई है। जिसके असर से महासमुंद जिले में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने 9 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

पिछले 48 घंटे में जिले में 75 मिमी बारिश हुई। महासमुंद विकासखंड में दो दिन में 80 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। महासमुंद जिले में 8 जुलाई की स्थिति में औसत से सात फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। 8 जुलाई तक जिले में 257 मिमी बारिश होती है, लेकिन अब तक 274 मिमी हो चुकी है। लगातार बारिश से निचले इलाकों में पानी भरने लगा है। शहर के त्रिमूर्ति कॉलोनी के आस-पास लबालब पानी भर गया है। इसके अलावा खेतों में भी लबालब पानी भरा हुआ है। इसके अलावा शीतली नाला का जलस्तर भी बढ़ गया है।

लगातार बारिश से सब्जी बाजार में भी कीचड़ का आलम रहा। आदर्श बालक स्कूल का मैदान भी लबालब पानी से भर गया है। जिला सेनानी दिनेश रावटे ने बताया कि जिले में अभी फिलहाल कहीं भी बाढ़ जैसी स्थिति नहीं है। सहायता के लिए टीम अलर्ट है।

Monsoon Alert: अच्छी बारिश से किसानों को मिली राहत

पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से किसानों को राहत मिली है। धान की फसल के लिए पानी की आवश्यकता होती है। हालांकि, खेतों में पानी भर गया है। फसल के लिए पर्याप्त पानी मिल जाने से किसानों में खुशी भी है। जिले में इस वर्ष 2 लाख 59 हजार हेक्टेयर में खरीफ की फसल ली जा रही है। इसमें 2 लाख 45 हजार हेक्टेयर में धान की फसल की जा रही है।

पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से नालों व नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। शीतली नाला का जलस्तर बढ़ गया है। बहनी और चिंगरौद जाने वाला मार्ग बाधित हुआ है। नाला के ऊपर से पानी बह रहा है।

जिले में अब तक 274 मिमी बारिश

जिले में अब तक 274 मिमी बारिश हो चुकी है। मंगलवार को जिले में 25 मिमी बारिश दर्ज की गई। महासमुंद विकासखंड में 32 मिमी, सरायपाली में 15.6, बसना में 18, पिथौरा में 36, बागबाहरा में 22, कोमाखान में 25 मिमी बारिश दर्ज की गई। एक जून से अब तक महासमुंद में 281 मिमी, सरायपाली में 297, बसना में 257 मिमी, पिथौरा में 326, बागबाहरा में 257, कोमाखान में 225 मिमी बारिश दर्ज की गई।