24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका जनादेश यात्रा : बसना के लोगों ने कहा – बिना प्रलोभन के करेंगे मतदान

CG Election 2023 : महासमुंद जिला मुख्यालय ये 91 किमी दूर बसना में पत्रिका की जनादेश यात्रा लगभग 12.30 बजे पहुंची।

less than 1 minute read
Google source verification
बसना के लोगों ने कहा - बिना प्रलोभन के करेंगे मतदान

बसना के लोगों ने कहा - बिना प्रलोभन के करेंगे मतदान

बसना। CG Election 2023 : महासमुंद जिला मुख्यालय ये 91 किमी दूर बसना में पत्रिका की जनादेश यात्रा लगभग 12.30 बजे पहुंची। यात्रा बसना के वेयर हाउस, पदमपुर चौक, जनपद चौक, शहीद वीर नारायण सिंह चौक से होकर गुजरी। यहां भी लोगों में काफी उत्साह दिखा। लोगों ने कहा कि इस बार प्रत्याशी-पार्टी नहीं देखेंगे। विकास करने वाले को चुनेंगे। लोगों ने पत्रिका की जनादेश यात्रा का बड़ी खुशी के साथ स्वागत किया। स्वस्फूर्त होकर हमारे अभियान से भी जुड़े।

यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : कांग्रेस से प्रियंका वाड्रा तो भाजपा से स्मृति,धर्मेंद्र, अनुराग और हिमंता बिस्वा सरमा आ रहे छत्तीसगढ़

विकास से वोट तय होगा

रामकुमार बंझोर ने कहा, बसना में इस बार प्रलोभन नहीं चलेगा। न ही जाति-धर्म के आधार पर वोट दिया जाएगा। इस बार विकास को ही वोट दिया जाएगा। प्रत्याशियों को चाहिए कि झूठे वादे और दावों की जगह असल मुद्दों पर बात करें। काम भी करें।

शत प्रतिशत हो मतदान

देव कुमार जगत ने कहा, लोगों को शत-प्रतिशत वोट करना चाहिए। बिना प्रलेभन के मतदान करना चाहिए। खासतौर पर युवा वर्ग को लोकतंत्र के इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। आखिर सवाल हमारा है। हमारे भविष्य का है। हमारी अपेक्षाओं का है। इस पर उन्हें खरा उतरना ही होगा।