23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आयुष्मान भारत से योजना की शुरुआत से मरीज हुए परेशान, अब नहीं हो रहा स्मार्टकार्ड से भी ईलाज

छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी आयुष्मान भारत योजना शुरू होने के साथ सॉफ्टवेयर में परेशानी आ गई है।

2 min read
Google source verification
smart card

आयुष्मान भारत से योजना की शुरुआत से मरीज हुए परेशान, अब नहीं हो रहा स्मार्टकार्ड से भी ईलाज

बसना . छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी आयुष्मान भारत योजना शुरू होने के साथ सॉफ्टवेयर में परेशानी आ गई है। साफ्टवेयर अपग्रेड के कारण निजी अस्पतालों में मरीजों का पिछले एक हफ्ते से स्मार्ट कार्ड से उपचार नहीं हो रहा है। इसके कारण निजी अस्पताल मरीजों से इलाज के लिए नकद मांग रहे हैं। नकद पैसे नहीं होने के कारण मरीज इधर-उधर भटकने के लिए मजबूर हैं।

READ MORE : अगर आप भी चलाते हैं ऐसी गाड़ियां तो हो जाए सावधान, जल्द ही RTO कर देगा ब्लैकलिस्टेड

इसलिए जिला अस्पताल सहित अन्य सरकारी अस्पतालों में मरीजों का दबाव बढ़ गया है। सरकारी अस्पतालों की लचर व्यवस्था भी उन्हें कहीं और रेफर होने पर मजबूर कर रहा है। स्मार्ट कार्ड से उपचार करने वाले निजी अस्पतालों में 19 सितंबर को स्मार्ट कार्ड से मरीजों का उपचार नहीं किया गया। स्मार्ट कार्ड से मरीज को भर्ती भी नहीं ली जा रही हैं।

READ MORE : यहां 10 हजार रुपए जमा करो और सरकारी अस्पताल में नौकरी पाओ, तनख्वाह मिलेगी इतनी

निजी अस्पतालों ने भी अब स्मार्ट कार्ड के जरिए होने वाले इलाज से हाथ खड़े कर लिए हैं। इससे मरीज और परिजनों में हड़कंप मच गया। कुछ दिन पहले ही बड़ी आस के साथ लोगों ने स्मार्ट कार्ड बनवाया था। ताकि निजी अस्पतालों में वे इसका लाभ ले सकें, मगर बिना तैयारी इस योजना के सॉफ्टवेयर बदले जाने से लोगों को इसका लाभ उचित समय पर नहीं मिल पा रहा है। इससे वे इधर उधर भटकने को मजबूर हैं।

READ MORE : अगर खो गया है आपका पैन कार्ड तो ऐसे बनवाएं डुप्लीकेट, ये है आसान स्टेप्स देखें वीडियो

महासमुंद के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसबी मंगरूलकर ने कहा कि यह योजना केंद्र सरकार द्वारा संचालित है, सॉफ्टवेयर में कुछ अपडेट होने के कारण बंद है, कब तक यह चालू हो पाएगा, इसकी कोई जानकारी नहीं है।