
पुलिस हेड कॉन्स्टेबल निकला अवैध शराब का तस्कर, आगामी पंचायत चुनाव में खपाने की थी योजना
महासमुंद. छत्तीसगढ़ में अवैध शराब की तस्करी का धंधा खूब फल फूल रहा है। जहाँ इसमें आपराधिक प्रवित्ति के लोग शामिल हैं वहीँ ऐसा करने वालों में पुलिस भी अब शामिल होती नजर आ रही है। महसमुँद जिले में एक पुलिस वाले को शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा गया है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को महासमुंद ने एक अवैध शराब के तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस उस समय चौंक गयी जब उन्हें पता चला की पकड़ा गया तस्कर भी पुलिस महकमें का कर्मचारी है।
दरअसल पकडे गए तस्कर का नाम विरेंद्र भोई है और वह सिंघोड़ा थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर पदस्थ था। खाकी की आड़ में वह शराब तस्करी को अंजाम देता था। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है लेकिन अभी पुलिस अभी मामले की ज्यादा जानकारी देने से बच रही है।
Published on:
21 Jan 2020 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
