23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महासमुंद नगर पालिका का बजट पेश… 22 नए कार्यों के लिए 14423.74 लाख रुपए का व्यय प्रस्तावित, जानिए क्या होगा खास?

CG News: वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नगर पालिका अध्यक्ष निखिल कांत साहू ने बजट पेश किया। 22 नए कार्यों के लिए 14423.74 लाख रुपए का व्यय प्रस्तावित किया गया।

2 min read
Google source verification
महासमुंद नगर पालिका का बजट पेश… 22 नए कार्यों के लिए 14423.74 लाख रुपए का व्यय प्रस्तावित, जानिए क्या होगा खास?

CG News: वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नगर पालिका अध्यक्ष निखिल कांत साहू ने बजट पेश किया। 22 नए कार्यों के लिए 14423.74 लाख रुपए का व्यय प्रस्तावित किया गया। यह राशि नगर पालिका निधि और शासकीय अनुदान से जुटाई जाएगी।

बजट में एक बार फिर से बस स्टैंड, नगर पालिका भवन, नहर लिंक रोड जैसे करीब 14 वादों को शामिल किया गया। ये वादे पिछले आठ साल से किए जा रहे हैं। लेकिन, नपा फंड नहीं जुटा पाने के कारण ये योजनाएं धतराल पर नहीं उतर पाईं। बुधवार को परिषद की बैठक नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू की अध्यक्षता में हुई।

बैठक शुरू करने के पहले जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए बेकसूरों को 2 मिनट का मौन श्रद्धांजलि दी गई। साहू ने आतंकवादियों के कायराना हरकत की कड़ी निंदा की। अध्यक्ष साहू ने नगर विकास का संकल्प लेकर सभी को साथ लेकर कार्य करने की बात कही।

इन एजेंडों पर की चर्चा

सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं अन्य पेंशन योजना के लिए प्राप्त आवेदनों की स्वीकृति, राष्ट्रीय परिवार सहायता के प्राप्त नवीन आवेदनों पर विचार, निकाय द्वारा वित्त वर्ष 2021 में किए गए शेष दुकानों की नीलामी कार्रवाई, जिसका दर अनुमोदन के लिए जिला कार्यालय को प्रेषित किए किए गए नस्ती स्वीकृति पर विचार कर निर्णय लिया गया।

वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए संपत्तिकर निर्धारण के लिए तैयार किए गए दर अनुमोदन के संबंध में चर्चा, जाति, निवास प्रमाण-पत्र बनाने प्राप्त आवेदनों के संबंध में प्रस्ताव बनाने चर्चा की। वर्ष 2025-26 का अनुमानित आय-व्यय बजट के संबंध में चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया गया। इस दौरान पार्षद व सभापति उपस्थित थे।

यह भी पढ़े: CG Politics: एक वो गांधी थे जो गाय की सेवा करते थे, एक ये गांधी जो बीफ खाते हैं… MP के मंत्री ने कही ये बड़ी बात

नगर के बजट में किए गए प्रावधान

ये वादे कॉपी-पेस्ट

नहर लिंक रोड
नया बस स्टैंड
व्यवसायिक कॉलेज निर्माण
नगर पालिका नया भवन
तीन स्थानों पर एसटीपी प्लांट
अंबेडकर सामुदायिक भवन
टाउन हॉल मरम्मत व नवीनीकरण
दर्री तालाब सौंदर्यीकरण
संजय कानन उन्नयन व सौंदीर्यकरण
शीतला तालाब जीर्णोद्वार
मुक्तिधाम का उन्नयन व जिर्णोद्वार एवं मरम्मत कार्य
इमली भाठा मुक्तिधाम का उन्नयन व जीर्णोद्वार एवं मरम्मत कार्य
जर्जर व पुराने व बीटी रोड का गरम्मत कार्य
अपशिष्ट प्रबंधन के लिए गीला कचरा एवं सूखा कचरा संग्रहण

ये हैं नए प्रावधान

संजय कानन के सामने व्यवसायिक कॉम्पलेक्स
कोड़ार डेम से नगर सीमा में नवीन फिल्टर प्लांट स्थापना
दलदली रोड मुक्तिधाम का उन्नयन व जीर्णोद्वार एवं मरम्मत
पिटियाझर पानी टंकी से नयापारा मुक्तिधाम तक बीटी रोड चौड़ीकरण
शास्त्री चौक से जयहिन्द कॉलेज तक रोड चौड़ीकरण
लोहिया चौक-पिटियाझर तक चौड़ीकरण
पानी निकासी के लिए नाला निर्माण
शीतली नाला तक रोड के दोनों साइड आरसीसी नाला निर्माण
मुख्य मार्गों व गलियों में पोल सहित प्रकाश व्यवस्था
कच्चे मार्गों का उन्नयन
महिला व्यायाम शाला का नवीनीकरण
नालन्दा परिसर का निर्माण कार्य