
जून, जुलाई और अगस्त का चावल मिलेगा एक साथ(photo-unsplash)
CG Ration: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में बरसात पूर्व तीन महीने (जून, जुलाई एवं अगस्त) का चावल एक मुश्त दिया जा रहा है। इस कड़ी में बुधवार को इमलीभाठा के उचित मूल्य की दुकान में मुख्य अतिथि बीज एवं कृषि विकास निगम अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर की उपस्थिति में हितग्राहियों को तीन माह का एक मुश्त चावल वितरण प्रारंभ किया गया।
बीज निगम अध्यक्ष ने सेल्समैन को समय पर दुकान खोलने और तय मात्रा में राशन वितरण पारदर्शी पूर्ण तरीके से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चावल के साथ शक्कर भी एकमुश्त मिलना है। नपा उपाध्यक्ष देवीचंद राठी ने कहा कि सरकार गरीब वर्ग के लोगों की चिंता कर रही है। सरकार में योजनाओं का अग्रिम लाभ हितग्राहियों को मिलने से प्रदेश के जनता खुशहाल है। चावल वितरण के दौरान वार्ड-3 के पार्षद सुनैना पप्पू, वार्ड-10 से माखन पटेल एवं हितग्राही उपस्थित थे।
Published on:
05 Jun 2025 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
