
कोलकाता से आए युवक की हाथ में चोट लगने से हुई संदेहास्पद मौत, पीएम जांच के बाद होगा खुलासा
सरायपाली. काम के सिलसिले में सरायपाली आए पश्चिम बंगाल के निवासी एक व्यक्ति की संदेहास्पद परिस्थितियों में स्थानीय उत्कलपारा स्थित एक लाज में मौत हो गई।
पुलिस ने मौत का कारण उसके हाथ में लगी चोट को बताया है। जबकि, चिकित्सक की मानें तो व्यक्ति के छाती में दर्द को मौत का कारण बताया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट आने पर ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। मिली जानकारी के अनुसार आसिफ पिता जलालुद्दीन खान (21) कालीनगर, हावड़ा कोलकाता अपने साथी संजय पिता जेहरुलाल मिश्रा के साथ 26 जुलाई को काम के सिलसिले में सरायपाली आया था। संजय मिश्रा के नाम से लाज में कमरा नंबर 101 लिया गया था।
व्यक्ति की मौत के पूर्व दोनों ने रात्रि में शराब का सेवन कर भोजन के बाद 11 बजे लाज पहुंचे थे। इस बीच लगभग रात 3 बजे आसिफ और संजय में टीवी चालू करने की बात को लेकर काफी बहस हुई। संजय ने मैनेजर को बुलाकर कमरा में नहीं रहने की बात कही गई, लेकिन मैनेजर की समझाइश के बाद वह कमरा में रहने के लिए तैयार हो गया। नशे की हालत में आसिफ ने कमरे का दरवाजा बंद कर हाथ से वॉश बेसिन को तोड़ दिया। जिससे उसका हाथ कट गया। टूट-फूट की आवाज सुनकर लाज का मैनेजर वहां पहुंचा व दरवाजा खटखटाकर खुलवाया। मैनेजर ने उसके साथी को भी इस बात की सूचना दी। लहुलूहान हालत में ही आसिफ को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
बीएमओ डॉ अमृत ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सक द्वारा व्यक्ति के छाती में दर्द होने की बात का उल्लेख किया गया है। जिसका उनके द्वारा उपचार भी किया जा रहा था। अस्पताल में भर्ती किए जाने के लगभग 1 घंटे बाद उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।
Published on:
29 Jul 2018 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
