27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेत में हादसा….कीचड़ में फंसा ट्रैक्टर पलटा, ड्राइवर की हुई दर्दनाक मौत

Accident In Mahasamund : बलौदा थाना अंतर्गत ग्राम मोहगांव के एक खेत में रोपाई के दौरान ट्रैक्टर कीचड़ में फंस गया। जिसे टोचन कर निकाल रहे दूसरे ट्रैक्टर के पलटने से उसके ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Tractor overturned in the field, driver died Mahasamund Accident News

खेत में पलटा ट्रैक्टर

Chhattisgarh News: सरायपाली। बलौदा थाना अंतर्गत ग्राम मोहगांव के एक खेत में रोपाई के दौरान ट्रैक्टर कीचड़ में फंस गया। जिसे टोचन कर निकाल रहे दूसरे ट्रैक्टर के पलटने से उसके ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़े: ब्लड कैंसर से पीड़ित मासूम के इलाज में रोजाना हो रहे 10 हजार रुपए खर्च, मां ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। थाना से मिली जानकारी अनुसार शिव शंकर सिदार पिता साद राम सिदार (31) निवासी कुंडापाली ने बलौदा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका बड़ा भाई नीलकंठ सिदार पिता सादराम सिदार ग्राम मोहगांव के वृंदावन महापात्र (Chhattisgarh Hindi News) के खेत में फंसे ट्रैक्टर को निकालने मोहगांव गया था। कीचड़ में फंसे ट्रैक्टर को टोचन कर निकाला जा रहा था। इसी दौरान छड़ के टूटने से ट्रैक्टर के इंजन भाग पलट गया। इससे ड्राइवर नीलकंठ सिदार के कीचड़ में दबने से मौके पर ही मौत हो गई।

घटना 27 जुलाई शाम 4.30 बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद पुन: ट्रैक्टर के नीचे दबे लाश को निकालने ग्रामीणों को टोचन करने ना तो जेसीबी और ना ही (Accident In Mahasamund) ट्रैक्टर मिलने पर ग्रामीणों ने रस्सी में कीचड़ में पलटे ट्रैक्टर को पलटाकर लाश को निकाला।

यह भी पढ़े: Eye Flu का कहर : पीडि़त बच्चे नहीं जाए स्कूल, यहां के कलेक्टर ने जारी किया छुट्टी का आदेश