
तंबाकू से सिर्फ कैंसर ही नहीं, हार्ट अटैक और पैरालिसिस जैसी बीमारियों का भी होता है खतरा
महासमुंद. आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day) है। तंबाकूयुक्त गुटखे के रैपर में भले खतरे की निशानी को बढ़ा दिया गया हो लेकिन युवाओं में इसे लेकर कोई अवरेनेस नहीं नजर आ रही है। तंबाकूयुक्त उत्पादों में लिखी चेतावनी भी महज खानापूर्ति साबित हो रही है। राज्य में तंबाकूयुक्त गुटखे पर पाबंदी तो लगा दी गई है इसके बावजूद इसके ऑप्शन मिलने लगे है। देश में तंबाकू चबाने में सबसे ज्यादा मुंह के कैंसर (Cancer) होते है। तंबाकू चबाने वाले व्यक्ति में कैंसर का खतरा 6 गुना ज्यादा रहता है।
डॉक्टरों के अनुसार तंबाकू से 5 फीसदी कैंसर (Cancer) की बीमारी होती है जबकि 95 प्रतिशत मामलों में अस्थमा, सीओपीडी, चेस्ट, हार्ट अटैक , पैरालिसिस की आशंका होती है। इसके अलावा बहुत इस समस्या भी हो सकती है।
कैंसर कारणों में 40 फीसदी तंबाकू या तंबाकूयुक्त प्रोडक्ट की भूमिका रहती है। पुरुषों में मुंह व गले के कैंसर (Cancer) तंबाकू, गुटखा व बीड़ी- सिगरेट से होते है। गुड़ाखू का प्रयोग महिलाओं व बच्चे भी करते है इस वजह से मुंह मुंह व गले का कैंसर होता है। तंबाकू में 400 प्रकार के खराब तत्व पाए जाते है जो सेहत को नुकसान (World No Tobacco Day) पहुंचाते है। इसमें 40 एलिमेंट कैंसर (Cancer) की वजह है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..
CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Published on:
31 May 2019 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
