27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेल्फी बनी मौत: पहाड़ पर चढ़कर फोटो लेते समय युवक का फिसला पैर, 800 फीट गहराई खाई में गिरा…

Mahasamund News: बलौदा थाना अंतर्गत पर्यटन स्थल शिशुपाल पर्वत पर पिकनिक मनाने गए कंचनपुर के एक व्यक्ति घोड़ाधार का पास सेल्फी लेते समय फिसलने से मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
सेल्फी बनी मौत: पहाड़ पर चढ़कर फोटो लेते समय युवक का फिसला पैर, 800 फीट गहराई खाई में गिरा...प्रती

प्रतीकात्मक फोटो

Youth Death Taking Selfie: सरायपाली। बलौदा थाना अंतर्गत पर्यटन स्थल शिशुपाल पर्वत पर पिकनिक मनाने गए कंचनपुर के एक व्यक्ति घोड़ाधार का पास सेल्फी लेते समय फिसलने से मौत हो गई। जिसे 800 फीट गहराई पर्वत के नीचे 20 जुलाई को बलौदा पुलिस ने उसका शव बरामद किया है। घटना 18 जुलाई की बताई जा रही है।

बलौदा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 18 जुलाई को सांकरा थाना के कंचनपुर निवासी इंद्रसेन पटेल अपने दो दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने शिशुपाल पर्वत गया था। घोड़ाधार का मनोरम दृश्य देखकर वह सेल्फी ले रहा था। इसी दौरान भारी बारिश से पत्थरों में जमी काई (Mahasamund Hindi News) से पैर फिसला और इंद्रसेन घोड़ाधार पर्वत से नीचे 800 फीट खाई में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। उनके दोनों दोस्त घटना के बाद रातभर खोजबीन करते रहे। उन्हें लग रहा था कि कहीं पेड़ में फंसा होगा तो उसकी जान बच गई होगी, लेकिन उन्हें कहीं नजर नहीं आया। इसके बाद वे अमलीपदर के कोटवार की मदद ली और बलौदा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

यह भी पढ़े: Raipur Crime: दुकान से 32 लाख के मोबाइल चुराकर फरार हुआ था आरोपी, पुलिस ने मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार

बलौदा पुलिस ने 20 जुलाई को घोड़ाधार के झरने से 800 फीट नीचे खाई में डबरी में डूबे शव को बरामद किया। खाई से शव को निकालना काफी मुश्किल था, लेकिन पुलिस ने जंगल के रास्ते ढूंढते हुए आखिरकार शव के पास पहुंच ही गए। जिसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी। लाश (young man died while taking selfie) तो बरामद कर लिया गया, लेकिन उसे 2 किलोमीटर उठाकर पैदल जंगल से निकाला गया। शव को परिजनों को सुपुर्द किया गया।

इस सराहनीय कार्य में आरक्षक सुभाष यादव और मुरली लाल यादव का विशेष योगदान रहा। इस संपूर्ण कार्य में थाना प्रभारी प्रवीण चौहान, प्रधान आरक्षक, दयासागर भोई, अग्नि प्रधान, सैनिक चुरामणि साहू की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

यह भी पढ़े: Weather Update : छत्तीसगढ़ में अगले 72 घंटों तक भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया Yellow Alert