
Mahoba Fight
महोबा. महोबा में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की जनसभा के समय दो भगवाधारी गुट आपस में टकरा गए। बजरंग दल और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट के दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही। दोनों ही पक्ष एक-दूसरे को बेरहमी से पीट रहे थे। भगवाधारियों की इस बात से पुलिस भी सकते में थी। दोनों ओर से कोई भी शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है।
ये भी पढ़ें- केशव प्रसाद मौर्य ने ईवीएम को लेकर कबूली वो बात जिसे लेकर भाजपा पर उठ रही लगातार उंगलियां
क्या है मामला-
नगर निकाय चुनाव को लेकर सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एक जनसभा को सम्बोधित करने के लिये महोबा पहुँचे थे। जब उनका हेलीकॉप्टर डाक बंगला मैदान के पास उतरा तभी किसी बात को लेकर बजरंग दल के पदाधिकारी सत्यम शुक्ला की बीजेपी कार्यकर्ता संजय राणा से झड़प हो गयी। फिर क्या था, दोंनो ही पक्षों की तरफ से आधा दर्जन लोग इकट्ठा हो गए और जमकर लात घुसे ओर चप्पलें चलीं। सीएम की सुरक्षा में लगे पुलिस वाले भी भगवा धारियों का तांडव देखकर हैरत में पड़ गए। पुलिस द्वारा बीच बचाव करने पर पुलिस को भी लात घुसे खाने पड़े।
दोंनो ही पक्षों ने एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। बताया जाता है कि बजरंग दल का जिलाध्यक्ष औऱ बीजेपी के कार्यकर्ता के वाहन टकरा जाने के बाद ये पूरा घटनाक्रम हुआ था। दोनों ही भगवाधारी ग्रुप एक-दूसरे को पटक-पटक कर धो रहे थे। ये हम नहीं बल्कि तस्वीरें बता रही हैं। निम्न वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे बजरंग दल और बीजेपी के कार्यकर्ता एक-दूसरे पर लात-घूसे बरसा रहे हैं। कभी किसी को लातें तो किसी को घूसें मार रहे हैं। तमाशबीन पुलिस बीच बचाव ही करती रह गयी जबकि दोनों दल एक-दूसरे को मारते पीटते रहे हैं। इस मामले में पुलिस को कोई तहरीर अभी तक नहीं दी गयी है।
Published on:
26 Nov 2017 07:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमहोबा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
