
Gave rose for
महोबा. प्रदेश में ख़ाकी अपने कारनामों को लेकर हमेशा ही विवादों में रहती है, लेकिन महोबा पुलिस की गांधीगिरी आमजन के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. सीओ ट्राफिक ने जनता को जागरूक करने के लिए गांधीगिरी का अनोखा अभियान चलाया है. बिना हेलमेट और बग़ैर सीट बेल्ट के वाहन चालकों को यातायात नियमो की जानकारी दी गयी साथ ही गुलाब का फूल देकर सुरक्षित यात्रा करने की अपील भी की गयी. पुलिस ने बाइक चला रहे नाबालिग़ बच्चों को भी गुलाब देकर बाइक न चलाने की अपील की है.
स्थानीय लोग हैरत में पड़ गए
शहर के परमानंद चौराहे पर आज आचानक चारों तरफ़ पुलिस देखकर स्थानीय लोग हैरत में पड़ गए कि आख़िर मामला क्या है. मगर जैसे ही बिना हेलमेट बाइक वहाँ से गुज़री तो सीओ ट्राफिक अब्दुस सलाम ने बाइक चालक को रोककर उसे हेलमेट पहन कर बाइक चलाने की नसीहत दी. बाइक सवार चालान होने के डर से परेशान था कि अचानक सीओ ने गुलाब का फूल देते हुए हेलमेट पहन कर बाइक चलाने को कहा. पुलिस की ये गांधीगिरी देखकर स्थानीय लोग हैरत में पड़ गए कि अमूमन जो पुलिस सख़्त रहती थी आज वो इतनी नरम क्यों है. दरअसल सीओ ट्राफिक अब्दुस सलाम के नेतृत्व में वाहन चालकों को जागरूक करने व घटनाओं को रोकने एक अभियान चलाया जा रहा था.
चालकों को गांधीगिरी से समझाया गया है
इसी अभियान के तहत यातायात पुलिस ने परमानंद चौराहे से गुज़रने वाले वाहन चालकों से सुरक्षित यात्रा करने की गुलाब का फूल देते हुए अपील की. बिना सीट बेल्ट बांधे कार चालकों को भी गुलाब का फूल देकर नसीहत दी गयी. सीओ ट्राफिक की इस पहल को देखकर आम जनमानस ने प्रशंसा की है. इस मौक़े पर अब्दुस सलाम ने बताया कि उनका प्रयास है कि लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को रोका जा सके. इसलिए लोगों को यातायात नियमों के पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. आगे भी ऐसे कार्यक्रम चलाये जायेगे. उन्होंने बताया कि आज बिना हेलमेट और बैगर सीट बेल्ट के चालकों को गांधीगिरी से समझाया गया है.
बिना हेलमेट के चलने से शर्मिन्दा नजर आये.
वहीँ परमांनद चौराहे से गुजर रहे वाहन चालकों को पुलिस द्वारा गुलाब का फूल दिए जाने से चालक बिना हेलमेट के चलने से शर्मिन्दा नजर आये. बाइक सवार लोगों ने बताया की पुलिस का ये सम्मान देकर समझाना उन्हें अच्छा लगा है पुलिस के इस अभियान से वो प्रभावित हुए है और आगे से हेलमेट पहनकर बाइक चलायेगे. बहरहाल पुलिस का गांधीगिरी से काम करना आम जनता को प्रभावित कर गया है मगर ये कितना कारगर साबित होता है और लोग कितना नियमों का पालन करते है ये आने वाला समय तय करेगा.
Published on:
08 Jan 2018 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allमहोबा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
