
महोबा. बुंदेलखंड राज्य की मांग कर रहे अनशनकारियों ने मुख्य सचिव सहित गृहमंत्री के निजी सचिव को खून से लिखे खत भेजें। महोबा में बुंदेली समाज ने एक बार फिर प्रथक बुंदेलखंड की मांग को लेकर अपने खून से खत लिखा है। बुंदेली समाज ने इस बार यूपी के चीफ सेकेट्री और गृह मंत्री अमित शाह के निजी सचिव के नाम बुंदेलखंडी भाषा में खून से खत लिखकर अपना दर्द बयां किया है। वर्तमान में गृहमंत्री के निजी सचिव और उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव महोबा जिले के ही रहने वाले है।
महोबा जिले के आल्हा चौक में 600 दिनों से अनशन पर बैठे बुन्देली समाज के सदस्यों ने पृथक बुन्देलखण्ड राज्य की मांग की है। अनशन पर बैठे बुन्देली समाज के 51 बुंदेलों ने अपने खून से खत लिखकर यूपी के चीफ सेकेट्री राजेन्द्र कुमार तिवारी को पत्र भेजा है। साथ ही गृहमंत्री अमित शाह के निजी सचिव डॉ राकेश मिश्रा को भी खत भेजकर बुन्देलखण्ड राज्य की मांग की है। आपको बता दें कि सभी बुन्देली समाज के लोग अलग राज्य की मांग को लेकर लगातार आंदोलित हैं। इस बार बुंदेलों ने बुंदेलखंडी भाषा में खत लिखकर महोबा सहित बुंदेलखंड की दुर्दशा से अवगत कराते हुए उनसे अलग राज्य दिए जाने की गुहार लगाई है।
Published on:
17 Feb 2020 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allमहोबा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
