महोबा. महोबा जनपद की सीमा से सटे मध्यप्रदेश में बुधवार को विधानसभा का मतदान हुआ। लेकिन इस दौरान मतदाताओं को लुभाने की एक गलत कोशिश होने वाली थी, जिसे महोबा पुलिस ने नाकाम कर दिया। सीमावर्ती जिले में हुए मतदान में वोटरों को लुभाने के लिए प्रयोग में आने वाली 2,250 देशी शराब की बोतले से भरी एक वैन को पुलिस ने बुधवार सुबह जब्द कर लिया।
महोबा में शहर कोतवाली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी तब हाथ लगी जब एक शराब से भरी मारुति वैन ने एक कार को टक्कर मार दी। घटना से घबराए वैन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस को वैन की तलाशी में 2,250 देशी शराब क्वाटर बरामद हुए हैं। पुलिस को आशंका है कि सीमावर्ती जिले में हो रहे मतदान में वोटरों को लुभाने के लिए इसका प्रयोग किया जा सकता था।
महोबा जनपद की सीमा से सटे मध्यप्रदेश में बुधवार को विधानसभा का मतदान होना था। उससे पहले महोबा पुलिस ने शराब का बड़ा जखीरा बरामद कर कामयाबी हासिल की। दरअसल बुधवार सुबह कानपुर नंबर की एक मारुति वैन तेज रफ्तार महोबा शहर में एक कार से टकरा गई। घटना होते ही आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे, तो मौका पाकर वैन में सवार वैन चालक सहित एक अन्य मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने वैन की तलाशी ली तो उनके होश उड़ गए। वैन के अंदर बड़ी मात्रा में देशी शराब भरी हुई थी। 50 पेटी के अंदर 2250 देशी क्वाटर बरामद हुए हैं। सीओ सिटी जितेंद्र दुबे बताते हैं कि इस शराब का उपयोग मध्यप्रदेश में चल रहे विधानसभा में वोटरों को लुभाने के लिए किया जा सकता था। इससे पहले ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए शराब को जप्त कर लिया है।
यही नहीं आरोपियों की तलाश के अलावा पुलिस शराब की खेप कहाँ से आई और कहाँ जा रही थी, इसकी गहनता से जांच कर रही है। शराब का सेम्पल लेकर उसके असली और नकली होने की जांच की जा रही है। इस गोरखधंधे में शामिल अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक टीम भी गठित की गई है।