
महोबा रेलवे स्टेशन का लगातार बदल रहा रंगरूप, 97 करोड़ रुपये अवमुक्त किये गये
महोबा. पर्यटन स्थल खजुराहो का प्रवेश द्वार महोबा के रेलवे स्टेशन को अब नए आयाम मिलने लगे हैं। महोबा रेलवे स्टेशन का रंगरूप लगातार बदल रहा है। अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल खजुराहों के रेलवे मानचित्र पर आने के बाद महोबा रेलवे स्टेशन के दिन तेजी के साथ बहुरने लगे हैं। उसी कड़ी में महोबा रेलवे स्टेशन का एक और विस्तार किया जा रहा है। काम की गति को देखकर समझा जा रहा है कि आने वाले कुछ महीनों के भीतर महोबा रेलवे स्टेशन पूरी तरह से विस्तारित हो जायेगा और उसके बाद यहां से यात्रा शुरू करने वाले मुसाफिरों को आसानी होगी।
कोई एक दशक पहले विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल खजुराहों रेलवे के मानचित्र पर आया था। खजुराहों महोबा का अति निकटतम रेलवे स्टेशन है और ज्यादातर एक्सप्रेस व सवारी रेलगाड़िया महोबा से होकर ही खजुराहों तक का सफर पूरा कर रही है। अनेक गाड़ियों को महोबा से लिंक गाड़िया बनाकर खजुराहों तक भेजा जा रहा है। खजुराहों के रेलवे मानचित्र पर आने के बाद महोबा रेलवे स्टेशन का दर्जा बढ़ गया है, और कुछ महीनें पहले महोबा को जंक्शन का दर्जा हासिल हुआ है। उसके बाद यहां रेलवे स्टेशन के विस्तार में गति पकड़ी है। महोबा रेलवे स्टेशन के सुन्दरीकरण, स्टेशन विस्तार व प्लेटफार्म निर्माण के लिये करीब 97 करोड़ रुपये अवमुक्त किये गये हैं। इस धन राशि से प्लेट फार्म नम्बर 1 व 2 का और विस्तार किया जा रहा है। यहां नये टिनसेड डाले जायेगें। इसके लिये मजबूत खम्भों का निर्माण अंतिम चरण पर पहुंच रहा है। वहीं महोबा रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म 4 और 5 का भी निर्माण इसी धन राशि में शामिल है, इसको लेकर भी काम ने गति पकड़ ली है, फिलहाल महोबा रेलवे स्टेशन में तीन प्लेट फार्म काम कर रहे है, और 24 घण्टे में तकरीबन डेढ़ दर्जन से अधिक रेल गाड़िया महोबा रेलवे स्टेशन से होकर गुजर रही है, बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों कुछ और नयी सवारी रेलगाड़ियों के महोबा से होकर गुजरना प्रस्तावित है, उसी को ध्यान में रखते हुये रेलवे स्टेशन के सौन्दर्यीकरण और उसके विस्तार पर भारी भरकम धन राशि खर्चा की जा रही है, बीते एक दशक के भीतर महोबा रेलवे स्टेशन के रंग रूप में भारी बदलाव आया है, डेढ़ दशक पहले तक महोबा रेलवे स्टेशन इतना सुन्दर व सुसजित नहीं था, लेकिन खजुराहों के रेलवे मानचित्र पर आने के बाद महोबा रेलवे स्टेशन का लगातार कायाकल्प हो रहा है।
Published on:
31 Jul 2018 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allमहोबा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
