
स्कूल में मनाया गया आरबीपीएस का नवां स्थापना दिवस समारोह, चुने गए सिंगर ऑफ आरबीपीएस
महोबा. जनपद कुलपहाड़ कस्बे के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल का नवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मिस्टर एवं मिस आरबीपीएस एवं सिंगर ऑफ आरबीपीएस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मिस आरबीपीएस प्रतियोगिता में 60 छत्राओं ने भागीदारी की विजेता का ताज योग्यता उपाध्याय के सिर सजा। मिस्टर आरबीपीएस प्रतियोगिता में 40 छात्रों ने प्रतिभाग किया। क्वेश्चन राउंड में सबसे सटीक जबाब देकर दिव्यांश विश्वकर्मा को मिस्टर आरबीपीएस चुना गया।
स्थापना दिवस का मनाया गया जश्न
इसके पूर्व स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत उपजिलाधिकारी महोबा अरुण कुमार श्रीवास्तव एवं नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वंदना सिंह ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर दोनों अतिथियों ने केक काटकर विद्यालय के स्थापना दिवस का जश्न मनाया। मुख्य अतिथि अरुण कुमार श्रीवास्तव ने छात्रों की प्रस्तुतियों को देखकर तारीफ किए बिना न रह सके। उन्होंने सफलता का गुण बताते हुए कहा की अच्छाई, पढ़ाई, मंच व मैदान ही वह जगह है। जहां से प्रतिभाएं निखरती हैं। उन्होंने आरबीपीएस की तारीफ करते हुए कहा की महज नौ वर्ष में विद्यालय का ब्रांड वन जाना यहां के स्टाफ व मैनेजमेंट को समान रूप से श्रेय जाता है।
दिए गए ये टास्क
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो जब भी आरबीपीएस आते हैं यहां से जाने का मन नहीं करता। उन्होंने बाल प्रतिभाओं की तारीफ करते हुए कहा कि यदि ये आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन करते रहे तो इन्हें सफलता से कोई नहीं रोक सकता। इस अवसर पर उन्होंने छत्रों से बढ़-चढ़कर वृक्षा रोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने की अपील की। मिस्टर एवं मिस आरबीपीएस प्रतियोगिता छह राउंड में आयोजित की गई। पहले राउण्ड में छत्रों ने भारतीय वेशभूषा एवं दूसरे राउंड में पाश्चात्य परिधानों में कैटवाक किया।
तीसरे राउंड में हेयर स्टाइल एवं स्माइल राउण्ड के बाद चौथे राउंड में छात्रों ने अपने टेलेंट का प्रदर्शन किया। चयनित चुनिंदा छात्र - छात्राओं को टास्क राउंड में पर्ची में दिए गए जिसमें टास्क को करके दिखाना था। मिस्टर आरबीपीएस के लिए फाईनल में दिव्यांश विश्वकर्मा , कार्तिकेय पुरवार और समृद्ध ओझा जबकि बालिका वर्ग में श्रेया यादव , योग्यता उपाध्याय एवं खुशी विश्वकर्मा फाईनल राउण्ड में पहुचीं।
छात्राओं की आकर्षक प्रस्तुतियों की सराहना की गई
क्वेश्चन राउण्ड में सबसे सटीक जबाब देकर दिव्यांश विश्वकर्मा मिस्टर आरबीपीएस व योग्यता उपाध्याय मिस आरबीपीएस चुनी गईं।
प्रिंसिपल अमित कुमार अग्रवाल ने मिस्टर व मिस आरबीपीएस को सैशे व क्राउन पहनाया। इस मौके पर सिंगिंग कम्पटीशन में बालक वर्ग में सिंगर ऑफ आरबीपीएस का खिताब आफताब मंसूरी व छाया को बेहतरीन गायकी पर मिला। दूसरे स्थान पर अंश पाठक व इमरान रहीं। प्रिंसिपल अमित कुमार अग्रवाल ने इस अवसर पर विजेताओं को पुरस्कृत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा की प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान करने के लिए आरबीपीएस इस तरह के आयोजन आयोजित करता रहेगा। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के जयप्रकाश अग्रवाल , सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल व प्रमोद कुमार अग्रवाल ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वंदना सिंह ने छात्राओं की आकर्षक प्रस्तुतियों की जमकर सराहना की।
Published on:
25 Jul 2018 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allमहोबा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
