7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी राज में दबंगों का दबदबा, एक फोन पर वापस चली गई अतिक्रमण ढहाने आयी टीम

सार्वजनिक सड़क पर कब्जा कर किया गया अतिक्रमण हटाने आयी टीम को एक फोन पर वापस लौटना पड़ा।

2 min read
Google source verification
Police

पुलिस

महराजगंज. एक तरफ जंहा प्रदेश सरकार द्वारा सार्वजनिक स्थल पर अवैध अतिक्रमण करने वालो पर भूमाफिया चिन्हिखत कर कारर्वाइ के लिए शासनादेश जारी है वहीं दूसरी तरफ दबंगो के समक्ष नतमस्तक होकर पोखरा से अतिक्रमण हटाने आए नायब तहसीलदार सहित राजस्व कर्मी वापस चले गए।

फरेंदा ब्लाक क्षेत्र के गांव महुअवा सर्वजीत के रहने वाले तीरथ,अर्जुन,शिवकुमार,रामप्रसाद,मनोज आदि नें 98नंबर पोखरा व 68 नंबर के सार्वजनिक सड़क को पाट कर शौचालय, टिनसेड, नाद, व नल किल्ला गाड़ कर कब्जा कर लिया है। ग्राम पंचायत द्वारा लगभग 500 सौ मीटर सार्वजनिक नाली लगभग 15 वर्ष पूर्व बनाकर पोखरी में गिराया गया था। लेकिन अवैध अतिक्रमण के कारण नाली का पानी ओवर फ्लो होकर गांव के मुख्य मार्ग पर जमा हो रहा है।यह स्थति आठ मांह से है ।गांव के लोग कचड़ा पानी में ही चल रहे हैं।

जिसके संबंध में प्रधान प्रतिनिधि पटेश्वर व ग्रामिण सभापति शुक्ला, अवधनराय शुक्ला,शुरेस, मुंराली, बहोरा देबी, किशोरी ,रामबेलाश,रामसमुझ सहित गांव के दर्जनो लोगो ने उपजिलाधिकारी फरेंदा को शिकायत पत्र दिया था। शिकायत को संज्ञान में लेकर गुरूवार को दिन में लगभग 11बजे नायब तहसीलदार फरेंदा आनन्द कुमार नायक ,हल्का लेखपाल शुरेस कुमार की टीम व पुंरदरपुर के आधा दर्जन पुलिस कर्मी अतिक्रमण हटवाने गांव मे पंहुचे।

पोखरे का सीमांकन कर चिन्हित किए लेकिन जब अवैध कब्जा हटाने की बात हुई तभी नायब तहसीलदार के पास किसी का फोन आ गया।इसके बाद लोग कब्जा हटाने आए नायब तहसीलदार अपने टीम को लेकर वापस चले गए। इस संबध में उपजिलाधिकारी फरेंदा आरबी सिंह का कहना है की मामला संज्ञान में है।मौके पर गए लोग क्यों वापस हुए,इसकी जांच होगी। अवैध अतिक्रमण हरहाल हटाया जाएगा।

मदार बाबा की दर्शन करने नेपाल गए व्यक्ति की मौत
पुंरदरपुर थाना क्षेत्र के गांव बरगदवा मधुबनी के रहने वाला एक पैंतालिस बर्षीय व्यक्ति का मदार बाबा के दर्शन के लिए पहाड़ पर चढते मंगलवार को देर रात्रि में मौत हो गइ ।बुधवार को रात उसका शव घर पंहुचा तो परिजनो में कोहराम मच गया।


गांव बरगदवा मधुबनी निवासी भारत पटेल मंगलवार को दिन में घर से नेपाल में मदार बाबा का दर्शन करने गए थे।दर्शन के लिए पहाड़ पर पटले चढ रहे थे की अचानक मंगलवार की रात्रि तबियत खराब हो गइ ।जब तक साथ के लोग समझ पाते की उनकी मौत हो गइ। बुधवार को देर रात पटेल का शव घर पर पंहुचा जिसे देखते ही पत्नी समेत परीवार के लोगो में कोहराम मच गया। पटेल की मौत से गांव में मातम छा गया। गुरूवार को दिन में परिजनों ने सत्तासी नदी के अंत्येष्टि स्थल पर पटेल के मृत शरीर का दांह संस्कार कर दिया।
by Yashoda Srivastava