2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपस में ही भिड़ गए भाजपा विधायक, तीखी नोंकझोक और जमकर हुआ हंगामा

आज यानी शनिवार को महराजगंज में हुई जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। आइए जानते हैं पूरा मामला।

2 min read
Google source verification
mahrajganj

यूपी के महराजगंज में जिला पंचायत बोर्ड की बैठक शनिवार को फिर से हंगामे का शिकार हो गई। जनप्रतिनिधियों की अनुपस्थिति और उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी पर विधायकों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ। फरेंदा विधायक ने जिला पंचायत में अनियमितताओं का आरोप लगाया।

फरेंदा विधायक ने किस बात पर जताई आपत्ति?

कार्यवाही शुरू हुई तो फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि शासनादेश के अनुसार बैठक में जनप्रतिनिधियों का उपस्थित होना जरूरी है। उन्होंने एएमए द्वारा जारी पत्र का पालन करने की मांग की। फरेंदा विधायक ने सांसद के प्रतिनिधि की उपस्थिति पर आपत्ति जताई, जिसके बाद सत्तारूढ़ दल के एक विधायक ने उसका बचाव किया, जिससे हंगामा बढ़ गया। सत्ताधारी विधायक ने कहा कि अगली बार से यह नियम लागू किया जाना चाहिए। जिला पंचायत सदस्यों ने सड़क, बिजली और पानी के मुद्दे उठाए। सदस्य सुरेश चंद्र साहनी ने वृद्धा, विधवा और दिव्यांगों के मामले में पात्रों को अपात्र न बनाने की बात की।

यह भी पढ़ें: छुट्टी के दिन इंटरनेशनल ट्रेड शो में उमड़ी भारी भीड़, दिल्‍ली से लेकर मेरठ, बुलंदशहर से पहुंचे लोग

आपस में भिड़ गए दो विधायक

बैठक के दौरान, मंच पर उपस्थित सत्ताधारी दल के दो विधायक आपस में भिड़ गए। जनप्रतिनिधियों की बात और बजट को लेकर उनके बीच असहमति थी, जिसके चलते बातचीत तेज हो गई। नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने उन्हें शांत करने का प्रयास किया। ब्लॉक प्रमुख पनियरा वेद प्रकाश शुक्ल ने अपने क्षेत्र में जर्जर सड़कों का मुद्दा उठाया और बभनौली लक्ष्मीपुर देउरवा मार्ग के विशेष अनुरक्षण के लिए पत्र सौंपा।

यह भी पढ़ें: ठक-ठक गैंग का बदमाश गिरफ्तार, आरोपी पर दर्ज हैं 40 मुकदमे, ग्रीन बेल्ट में छिपाता था सामान

कांग्रेस के फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि जिला पंचायत में भारी कमीशन चल रहा है, जिसे उन्होंने विधानसभा में भी उठाया है। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत के 47 सदस्यों के बीच बचा हुआ धन विकास कार्यों के लिए बराबर बांट दिया जाना चाहिए, क्योंकि बजट का अधिकांश हिस्सा कर्मियों और अधिकारियों के वेतन में चला जाता है।