15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वहां नहीं गए CM योगी आदित्यनाथ, जहां जाने से चली गयी थी छह मुख्यमंत्रियों की कुर्सी

राज्यपाल राम नाइक के साथ दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले थे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

2 min read
Google source verification
Yogi Adityanath

योगी आदित्यनाथ

यशोदा श्रीवास्तव

महराजगंज. सीएम योगी आदित्यनाथ अंतत:बुद्व केे पिता राजा शुद्धोधन की राजधानी कपिलवस्तु नहीं आए। कपिलवस्तु में ही गौतम बुद्ध ने जीवन के 29 वर्ष व्यतीत किए। सीएम योगी को आज राज्यपाल राम नाइक के साथ सिद्धार्थनगर जिले के नेपाल सीमा पर स्थित कपिलवस्तु में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के द्वितीय दीछांत समारोह में शिरकत होना था। माना जा रहा है कि कपिलवस्तु सूबे के मुख्यमंत्रियों के लिए अभिशप्त है.पिछले डेढ़ दशक से देखें तो यहां जो मुख्यमंत्री आया वह कुछ ही दिन बाद चलता कर दिया। आज के इस मुख्य कार्यक्रम में सीएम योगी के न आने से यह चर्चा तेज हो गई है कि कुर्सी जाने के डर से सीएम कपिलवस्तु नहीं आए।

बता दें कि बतौर सांसद और अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस जिले से गहरा नाता रहा है। वे अपने अब तक के राजनीतिक सफर में कईयों बार विभिन्न कार्यक्रमों में सिद्धार्थनगर आते रहे हैं। बतौर मुख्यमंत्री भी जिले में उनका आज का दौरा पांचवी बार था। पर वो कभी कपिलवस्तु नहीं गए। पिछले साल कपिलवस्तु महोत्सव के अवसर पर उनके वहां जाने की संभावना बनी थी, पर कुछ ऐसा संयोग बना कि वे जिला मुख्यालय तक आ कर रह गए। आज यानी 16 अक्टूबर को कपिलवस्तु स्थित सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में दूसरा दीक्षांत समारोह मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में राज्यपाल राम नाइक के साथ सीएम योगी का भी आना तय था, जो आखिरी वक्त में कट गया।

कपिलवस्तु आए पूर्व के मुख्यमंत्री एनडी तिवारी, राम प्रकाश गुप्त, राजनाथ सिंह, कल्याण सिंह और मायावती के बारे में बताया जाता है कि किसी न किसी कार्यक्रम के बहाने कपिलवस्तु आए और जाते ही किसी की कुछ दिनों में तो किसी की कुछ महीनों में कुर्सी चली गई। यह एक संयोग भी हो सकता है, लेकिन यहां आए मुख्यमंत्रियों के साथ ऐसा हुआ है इसलिए इसे महज संयोग भी मानना ठीक नहीं। सीएम योगी स्वयं भी ऐसी घटनओं को अभिशाप नहीं मानते। जरूरी नहीं कि सीएम योगी के साथ भी ऐसा ही कुछ होता लेकिन उनके समर्थकों में उनके कपिलवस्तु आगमन को लेकर चिंता के भाव साफ झलक रहे थे। कपिलवस्तु में सीएम को लेकर भाजपाइयों में कोई उत्साह भी नहीं था। सच देखा जाए तो सीएम के न आने से उनमें परसन्नता के भाव दिखा।