29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“हर घर तिरंगा” अभियान को लेकर DM ने किया बैठक, तीन चरणों में चलेगा अभियान…सभी स्कूलों में बनेंगे सेल्फी पॉइंट्स

DM ने कहा कि स्वयंं सहायता समूहों के माध्यम से लक्ष्य के अनुरूप तिरंगा निर्माण को सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी ने 11 अगस्त को व्यापक स्तर पर तिरंगा मेला और राष्ट्र भक्ति पर आधारित संगीत कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।

less than 1 minute read
Google source verification
Up news, 15 august

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, महराजगंज में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां शुरू

महराजगंज में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर "हर घर तिरंगा" अभियान को लेकर DM संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। DM ने अभियान को 15 अगस्त तक तीन चरणों में जनभागीदारी के साथ संचालित करने के निर्देश दिए।उन्होंने सभी विद्यालयों में सेल्फी अभियान चलाने का निर्देश दिया। साथ ही तहसीलों, ब्लॉकों और नगर निकायों में भी इसी प्रकार की गतिविधियां कराने को कहा। स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से तिरंगा निर्माण को लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए गए।

8 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा अभियान

DM ने 11 अगस्त को तिरंगा मेला और देशभक्ति पर आधारित संगीत कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया। इसमें छात्र-छात्राओं और स्थानीय कलाकारों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। इसी दिन बैंड वादन प्रतियोगिता और विभिन्न विभागों के तिरंगा थीम आधारित स्टॉल भी लगाए जाएंगे। अभियान तीन चरणों में संचालित किया जाएगा।

तीन चरणों में चलेगा तिरंगा अभियान

प्रथम चरण 8 अगस्त तक विद्यालयों में तिरंगा आधारित कार्यक्रम होंगे। द्वितीय चरण में काकोरी शताब्दी समापन और विभाजन विभीषिका दिवस जैसे आयोजनों में जनभागीदारी होगी। तृतीय चरण 9 से 15 अगस्त तक वृहद जनजागरूकता कार्यक्रम, सेल्फी अभियान और रैलियां आयोजित की जाएंगी।

इन अधिकारियों की रही उपस्थिति

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला, एडीएम डॉ. प्रशांत कुमार, डीडीओ बी.एन. कन्नौजिया, पीडी राम दरश चौधरी, डीपीआरओ श्रेया मिश्रा, डीआईओ प्रभाकर मणि त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी कन्हैया यादव और सहायक आयुक्त उद्योग राकेश जायसवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।