22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडो-नेपाल बार्डर पर GST विभाग का छापा, दुकानों के शटर बंद कर भागे व्यापारी

मंगलवार को जिले की भारत नेपाल सीमा से सटे कस्बा ठूठीबारी में GST की टीम ने दुकान व गोदाम पर छापेमारी की। इससे हड़कंप मच गया। अभी जांच के बाद संबंधित दुकानदार पर कार्रवाई होगी।वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी)।पिछले कई दिनों से विभाग को शिकायत मिल रही थी कि फर्म की ओर से बिना बिल के कारोबार किया जा रहा है। इसके बाद टीम दोपहर चार बजे पुलिस बल के साथ फर्म पर पहुंची और छापेमारी की कार्रवाई की

less than 1 minute read
Google source verification

जिले में इंडो-नेपाल बार्डर पर बसे ठूठीबारी कस्बे में स्थित एक प्रतिष्ठान पर जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर के नेतृत्व में वाणिज्य कर और राज्य कर की संयुक्त टीम ने अचानक छापेमारी की। इससे कई बड़े कारोबारियों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते अधिकांश बड़ी दुकानों का शटर बंद हो गए। वहीं जीएसटी विभाग की टीम द्वारा प्रतिष्ठान पर टैक्स तथा अन्य जरूरी प्रपत्रों के अलावा गहन जांच-पड़ताल की गई। मंगलवार को गोरखपुर जोन के डिप्टी कमिश्नर (एसआईबी) सुनील वर्मा के नेतृत्व में वाणिज्य कर एडिशनल कमिश्नर प्रशांत कुमार द्विवेदी, राज्यकर अधिकारी अशोक कुमार, विनीत कुमार ने अचानक ठूठीबारी पहुंचकर कस्बे के बिल्डिंग मटेरियल्स के एक बड़े कारोबारी अरुण निगम के संबंधित फर्म अभिषेक ट्रेडर्स के पर छापेमारी की है।

कई दिनों से मिल रही थी टैक्स चोरी की सूचना

टीम के अफसरों के मुताबिक राज्य कर विभाग को लगातार मिल रहे इनपुट के अनुसार बगैर बिल के बड़े पैमाने पर माल की बिक्री कर काफी मात्रा में टैक्स की चोरी की जा रही है। ऐसे में छापेमारी की कार्यवाही कर अन्य जरूरी प्रपत्रों की जांच-पड़ताल की जा रही है।अभिषेक ट्रेडर्स के फर्म पर जीएसटी विभाग की छापेमारी और जांच पड़ताल की कार्रवाई करीब 4 बजे शुरू होकर देर शाम 7 बजे तक चलता रहा। इस दौरान जीएसटी विभाग के अफसर कुछ भी बताने से परहेज कर रहे थे और जांच प्रक्रिया पूरी होने का हवाला देकर जानकारी देने की बात बताई गई।


बड़ी खबरें

View All

महाराजगंज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग