9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शक के चक्कर में खौफनाक वारदात…गर्भवती पत्नी को पेट्रोल डाल जिंदा जलाया,ऑपरेशन कर गर्भ से निकाला गया मृत बच्चा

महराजगंज जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना हुई है, यहां गनेशपुर में रविवार रात एक व्यक्ति ने अपनी गर्भवती पत्नी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। महिला गंभीर रूप से झुलस गई और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
Up news, mahrajganj news, burn alive

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, महराजगंज में पति ने गर्भवती पत्नी पर पेट्रोल डाल लगाया आग, जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है महिला

महराजगंज जिले में शक के चक्कर में पति हैवानियत पर उतारू होकर अपनी पत्नी पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दिया, बदहवास पत्नी घर से बाहर भागी उसे देख आसपास के लोग दौड़कर किसी तरह आग बुझाए लेकिन तब तक वह काफी झुलस गई थी। अस्पताल में भर्ती महिला के गर्भ से ऑपरेशन कर मृत बच्चे को निकाला गया। महिला जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है, पुलिस ने आरोपी पति पर केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी में जुटी है।

यह भी पढ़ें: डिवाइडर पर लगे पोल में उतरा करंट, यूपीएससी छात्र की मौत, ढाबे पर खाना खाने निकला था गौरव

आपसी विवाद में पति ने पत्नी पर पेट्रोल फेंक लगाया आग

जानकारी के मुताबिक जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र के गनेशपुर निवासी सुमन व पति गोविंद के बीच आपसी विवाद इस कदर बढ़ा कि रविवार रात पति गोविंद नाराज होकर पत्नी पर पेट्रोल उड़ेल कर आग लगा दिया। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। महिला चिल्लाते हुए घर से बाहर आई तब जाकर आस पास के लोगों ने दौड़ कर आग बुझाई। लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से झुलस गई थी।

पुलिस और परिजन पहुंचाए अस्पताल, ऑपरेशन कर निकाला गया मृत बच्चा

सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजन विवाहिता को इलाज के लिए तत्काल सीएचसी बनकटी ले गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा वर्मा व थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार पाठक मौके पर पहुंच गए। पुलिस की पूछताछ में विवाहिता ने पति पर आरोप लगाया की उसने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की। महिला इस समय BRD मेडिकल कालेज गोरखपुर में भर्ती है। गर्भ में मृत बच्चे को भी डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाल दिया।

परिजन बोले…दोनो करते थे एक दूसरे पर शक

परिजनों ने बताया कि पति पत्नी दोनों एक दूसरे पर शक करते थे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर लड़ाई, झगड़ा होता रहता था। रविवार की रात भी यही कांड हुआ दोनो एक दूसरे पर दोषारोपण करते हुए आपे से बाहर हो गए। गुस्साए पति ने बाइक से पेट्रोल निकालकर पत्नी पर फेंक आग लगा दिया। जब तक महिला अपना बचाव करती तब तक आग पूरे शरीर को पकड़ चुकी थी। CO फरेंदा दीपशिखा वर्मा ने बताया कि आरोपी पति के विरूद्ध केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।