
Weather News: उत्तर प्रदेश में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है। वहीं मानसून की बारिश की आस लगाए बैठे किसान मायूस होने लगे हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कुछ लोग कीचड़ में लेट रहे हैं। बारिश के लिए तमाम टोटके आजमाए जाते हैं। पूर्वी यूपी में ऐसे ही एक टोटके का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कुछ युवकों ने कीचड़ में लेटकर खुद को सूखा शैतान बताया। यही नहीं, भगवान को फोन भी मिलाया।
यूपी समेत देश का ज्यादातर इलाका इस समय भीषण गर्मी से बेहाल है। लोग गर्मी से बचाव के लिए तरह तरह के जतन कर रहे हैं। कुछ लोग टोटके भी आजमा रहे हैं। पूर्वी यूपी में ऐसे ही एक टोटके का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कुछ युवकों ने कीचड़ में लेटकर खुद को सूखा शैतान बताया।
यही नहीं, उसी हालत में भगवान को फोन भी मिला दिया। उनसे बारिश कराने की अपील की। इसका वीडियो भी बनाया। यह वीडियो अब वायरल भी हो रहा है। मामला पूर्वांचल के महाराजगंज जिले का है।
मानसून आने में हो रही देरी से किसान मायूस
मानसून आने में देरी और भीषण गर्मी के कारण जहां एक ओर लोग परेशान हैं तो दूसरी ओर धान की फसल की डाली गई नर्सरी बारिश न होने से सूख रही है। ऐसे में मंगलवार शाम को निचलौल ब्लॉक के कटहरी में कुछ युवकों ने कीचड़ में लेटकर एक वीडियो बनाया और उसे वायरल किया है। इस दौरान एक युवक भगवान को फोन लगाकर बारिश कराने की मांग भी करता दिखाई दे रहा है।
हालांकि देश में बारिश को लेकर पहले से ही तरह तरह के टोटके आजमाए जाते रहे हैं। बच्चों को गिली मिट्टी में लिटाने का टोटका भी आजमाया जाता रहा है। यह टोटका भी उसी तरह का है। इसमें कुछ युवक केवल अंडरवीयर और हाफ पैंट में कीचड़ में लेटकर हंसते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान अपने को सूखा शैतान बता रहे हैं।
इसी दौरान पंपिंग सेट से सिंचाई करते समय एक युवक इंद्र भगवान को फोन लगाकर बारिश कराने की मांग करता है। कीचड़ से सने शरीर में भगवान से मोबाइल फोन से बात करने को नया टोटका बताया जा रहा है।
Updated on:
06 Jun 2023 10:12 pm
Published on:
06 Jun 2023 10:11 pm
बड़ी खबरें
View Allमहाराजगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
