
शिकायतों के निस्तारण में देरी करने पर छह अधिकारियों को चेतावनी
महराजगंज. जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी इंद्रभूषण वर्मा ने रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जन सुनवाई पोर्टल पर आने वाली जन शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निस्तारण में देरी करने वाले आधा दर्जन अधिकारियों को चेतावनी देते हुए समय सीमा के भीतर शिकायतों के निस्तारण पर जोर दिया।
एडीएम ने समीक्षा के दौरान जिन विभागों के अधिकारियों को चेतावनी दी है उनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायती राज, आबकारी, कृषि तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों के नाम हैं। उन्होंने इन सभी छह विभागों के अधिकारियों से कहा कि आईजीआरएस तथा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर आने वाली सभी जन शिकायतों का निस्तारण समय सीमा के भीतर हो जाना चाहिए। मगर ऐसा देखने को मिल रहा है, कई विभाग शिकायतों के निस्तारण में देरी कर रहे हैं।
300 से घट कर 107 रह गई समय सीमी बीत जाने वाले लंबित मामले
उन्होंने यह भी बताया कि पहले कुल 300 डिफाल्टर थे, जो समय सीमा बीत जाने के बाद भी शिकायतें निस्तारण नहीं किए गए। जिसके संबंधित विभाग की छबि खराब हो रही है तथा अधिकारियों को लापरवाही उजागर हो रही है। शासन की मंशा के अनुरूप सभी अधिकारी लंबित मामले का त्वरित निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कुल 107 मामले डिफाल्टर हैं जिनके निस्तारण की समय सीमा बीत गई। ऐसे में इस सभी मामलों का निस्तारण तत्काल करा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक में उपसंभागीय अधिकारी एसपी श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी लव कुमार मिश्रा, केशव प्रसाद ,रेयाज आदि मौजूद रहे।
By- यशोदा श्रीवास्तव
Published on:
22 Apr 2018 11:15 pm
बड़ी खबरें
View Allमहाराजगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
