26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्लैक मंडे: भीषण सड़क दुर्घटना में 3 की मौत, मृतकों में एक ही गांव के 2 छात्र

सोमवार को अनियंत्रित बस-पिकअप और बाइक में टक्कर हो गई। इलाज के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल दो स्कूली छात्र और पिकअप चालक की मौत हो गई। इस हादसे में जान गंवाने वाले छात्रों के गांव में कोहराम मच गया। सड़क दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई , बड़ा ही दर्दनाक दृश्य था।

2 min read
Google source verification
ब्लैक मंडे: भीषण सड़क दुर्घटना में 3 की मौत, मृतकों में एक ही गांव के 2 छात्र

ब्लैक मंडे: भीषण सड़क दुर्घटना में 3 की मौत, मृतकों में एक ही गांव के 2 छात्र

महराजगंज। जिले में आज मनहूस सोमवार रहा।भिटौली क्षेत्र के धर्मपुर के पास भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत से कोहराम मचा रहा।बता दें की सोमवार को अनियंत्रित बस-पिकअप और बाइक में टक्कर हो गई। इलाज के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल दो स्कूली छात्र और पिकअप चालक की मौत हो गई। इस हादसे में जान गंवाने वाले छात्रों के गांव में कोहराम मच गया। सड़क दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई , बड़ा ही दर्दनाक दृश्य था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य किया।इस सड़क दुर्घटना में जिन छात्रों की मौत हुई है। उनकी उम्र महज 18 साल के करीब है। मृतक छात्र सोमवार को कोचिंग के लिए घर से निकले थे। सड़क दुर्घटना में उनकी दर्दनाक मौत हो गई। इस सड़क दुर्घटना में बस और पिकअप सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में छात्र और पिक अप चालक ने इलाज के दौरान दम तोड़ा दिया।

एक छात्र की मौके पर ही मौत

गोरखपुर-महाराजगंज मार्ग पर भिटौली क्षेत्र के धर्मपुर के पास इस सड़क दुर्घटना में एक छात्र प्रिंस की मौके पर मौत हो गई थी और दो गंभीर रूप से घायल हुए थे। घायलों को भिटौली पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल भेजा था। जहां पर डॉक्टरों की टीम ने घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर इलाज के लिए भेजा दिया गया।

कुछ ही घंटो में दूसरे छात्र और ड्राइवर की मौत

जहां पर हादसे के कुछ घंटों के भीतर ही इलाज के दौरान छात्र दुर्गेश जायसवाल और पिकअप चालक ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद मृतकों के गांव में कोहराम मचा हुआ है। दोनों छात्र एक ही बाइक से कोचिंग जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन बदहवास होकर दुर्घटना स्थल की ओर भागे।पूरे गांव में मरघट सा सन्नाटा छाया है।

परिजनों की तहरीर पर हो रही कार्रवाई

दुर्घटना के बावत अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि आज भिटौली थाना क्षेत्र के धरमपुर के पास बस-पिकअप और मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गई थी। जिसमें एक छात्र की मौके पर मौत हो गई। पिकअप चालक और दूसरे छात्र की मौत बीआडी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हुई है। मृत दोनों छात्र सेमरा राजा धरमपुर के रहने वाले थे। पुलिस परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।