
Mahrajganj News : तबियत बिगड़ने पर कैदी की मौत, परिजनों ने लगाया जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
MahrajganjNews : शनिवार दोपहर को जिला कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहे अस्थमा और मधुमेह रोग से पीड़ित एक कैदी की तबीयत बिगड़ने पर मौत हो गई। उसका इलाज जिला कारागार के अस्पताल में चल रहा था स्थित गंभीर होते देख उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया लेकिन कागजी कारवाई होने में और जिला अस्पताल पहुंचने तक समय लगने से उसकी मौत हो है।
दूध में मिलावट के आरोप में मिली थी उम्र कैद
जानकारी के मुताबिक खजुरिया गांव निवासी राम सजन पर 17 मई 1999 को दूध में मिलावट के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया था। 23 वर्षों तक मुकदमे के विचारण के बाद नौ अप्रैल 2022 को महराजगंज के अपर सत्र न्यायाधीश रेखा सिंह ने राम सजन को दोषी घोषित करते हुए आजीवन कारावास और 20 हजार रुपये के अर्थ दंड की सजा सुनाई थी। सजा होने के बाद से रामसजन जिला कारागार में निरुद्ध था। अस्थमा की शिकायत होने पर उसे पिछले 10 दिनों से जिला कारागार अस्पताल में भर्ती किया गया था, शनिवार की सुबह तबीयत ज्यादा खराब होने पर सुबह 10 बजे जेल से उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर इलाज के बाद चिकित्सकों ने बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। आरोप है कि जेल प्रशासन एंबुलेंस से न ले जाकर जेल की गाड़ी का इंतजार करने लगा, इसी बीच राम सजन ने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल पहुंचे स्वजन ने हंगामा शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि जेल प्रशासन की लापरवाही के चलते मृत्यु हुई है।
परिजन बोले ...जेल प्रशासन की लापरवाही से हुई मौत
रेफर होने के बाद जिला कारागार से रेफरल की कार्रवाई पूरी होने के समय और जेल के एंबुलेंस के इंतजार में रामसजन की मृत्यु हो गई। मृत्यु होने के बाद जिला अस्पताल में पहुंचे मृतक के स्वजन ने हंगामा शुरू कर दिया। स्वजनों का आरोप है, कि जेल प्रशासन की लापरवाही के चलते रामसजन की मृत्यु हुई है। अगर समय से जेल से कागजात और एंबुलेंस आ गई होती तो जान नहीं जाती
जेल अधीक्षक बोले
जेल अधीक्षक प्रभात सिंह ने बताया कि रामसजन अस्थमा और मधुमेह रोग से पीड़ित था। पिछले 10 दिनों से उसे जिला कारागार अस्पताल में भर्ती किया गया था। आज सुबह तबीयत बिगड़ने के बाद जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया । रेफर होने के बाद गाड़ी पहुंचती उसके पूर्व ही उसकी मृत्यु हो गई है
Published on:
23 Sept 2023 05:04 pm

बड़ी खबरें
View Allमहाराजगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
