
Mahrajganj news : अंडा खाने के बाद पेमेंट न देने पर दोस्त का पहले रेते गला फिर....
Mahrajganjnews: जिले में दोस्तों ने अपने दोस्त को ही खौफनाक मौत दे दी। बात सिर्फ इतनी थी कि अंडा खाने के बाद दोस्तों के कहने पर मृतक ने 115 रुपए पेमेंट नहीं किया। उसका शव कोठीभार थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव के पास केले के खेत में मिला है। हत्याकांड की इस वारदात को तीन चचेरे भाइयों ने अंजाम दिया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
तीन चचेरे भाई , दोस्त को लेकर घूमने निकले थे
पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार को घुघली कस्बे के रहने वाले तीन चचेरे भाई श्याम (18), सन्नी (20) व एक किशोर बाइक से देर शाम घर से निकले। वे वार्ड नंबर-10 निवासी चंदन (15) चंदन को भी साथ लेकर बाइक से साथ ले गए। ढोढीला गांव के चौराहे के पास देशी शराब के सामने अंडे की दुकान पर 115 रुपये अंडे खाने के बाद तीनों ने चंदन से भुगतान करने के लिए कहा।
हत्या के बाद केले के पत्ते से लाश को ढंक दिए
चंदन ने रकम देने से मना कर दिया, तो युवक आक्रोशित हो गए। सभी ने मिलकर वहीं अंडे की दुकान पर उससे नोकझोंक की। इसके बाद चंदन को साथ लेकर अहिरौली गांव में गंडक नदी किनारे केले के खेत में लेकर गए। यहां तीनों ने मिलकर चंदन की गला रेतकर हत्या कर दी। खेत में ही केले के पत्ते से शव को ढक कर घर चले आए।
नाबालिग दोस्त ने बताई हत्या की पूरी कहानी
चंदन घर नहीं आया तो परिजन परेशान हो गए। थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने शक के आधार पर उसके दोस्तों से पूछताछ शुरू की। उसके एक नाबालिग दोस्त से पूछताछ हुई तो उसने सब कुछ बता दिया। पुलिस ने उसी की निशानदेही पर रविवार को केले के खेत से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि तीन चचेरे भाई में एक नाबालिग है। एक को बाल सुधार गृह भेजने के साथ दो आरोपी श्याम सन्नी को जेल भेज दिया गया
Published on:
18 Sept 2023 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allमहाराजगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
