17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडो-नेपाल बॉर्डर की पगडंडियों पर भी अब हो सकेगी चौबीस घंटे निगरानी, सीसीटीवी का बिछेगा जाल

भारत और नेपाल की लंबी खुली सीमा और लगातार देशविरोधी गतिविधियां, तस्करी, मानवतस्करी आदि की घटनाओं को देखते हुए नेपाल सीमा पर जाने वाली पगडंडियों पर सोलर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे।

2 min read
Google source verification

यूपी के महराजगंज से सटे नेपाल में जाने वाली पगडंडियों पर अब चौबीस घंटे नजर रखी जा सकेगी। इसके लिए बिना बिजली के ही सीसीटीवी कैमरे काम करेंगे, ऐसे संवेदनशील 51 स्थानों पर 104 सोलर कैमरे लगवाए जा रहे हैं। इसके बाद चप्पा चप्पा कैमरे की जद में रहेगा।

यह भी पढ़ें: Varanasi-Ghazipur Highway: दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, सड़क पर बिखर गए शव के टुकड़े

सोलर एनर्जी से चौबीस घंटे चलेंगे कैमरे

जिले के नौतनवा थाने में एक कंट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है। फिलहाल नेपाल सीमा पर SSB, जिला पुलिस मुस्तैद रहती है लेकिन भौगोलिक स्थिति कई जगह ऐसी है जहां कैमरे जरूरत की मांग पूरी कर सकते हैं। ये कैमरे सोलर एनर्जी से चलेंगे इस नाते इनके बंद होने का कोई दिक्कत भी नहीं है।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ भगदड़ की शिकार महिला का शव पहुंचा घर, DM ने परिवार की महिलाओं को सम्हाला

नौतनवां थाने में बनेगा सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल रूम

सीसीटीवी कैमरों को किन जगहों पर लगाया जाए उसके लिए काफी होमवर्क भी किया गया है।नेपाल सीमा से जुड़ी 50 से अधिक पगडंडियां चिह्नित की गई हैं। सीमा से जुड़े थाना कोल्हुई क्षेत्र में 7 स्थानों में 12 कैमरे, थाना बरगदवा क्षेत्र में 3 जगहों पर 7, निचलौल के 12 स्थानों पर 25, सोनौली के 11 स्थानों पर 21, नौतनवां के 4 स्थानों पर 14, परसामलिक के 8 स्थानों पर 16, ठूठीबारी के 6 स्थानों पर 9 समेत कुल 51 स्थानों पर 104 सोलर कैमरे लगाए जा रहे हैं।महाराजगंज के नौतनवा थाने में इन कैमरों का कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है, यहीं से पूरी मॉनिटरिंग की जाएगी। नौतनवा में आने और जाने के सभी मुख्य मार्गों पर कैमरा लगाया जा रहा है।

आनंद कुलकर्णी, DIG गोरखपुर

गोरखपुर रेंज के DIG आनंद कुलकर्णी ने बताया कि इंडो-नेपाल खुली सीमा पर चौबीस घंटे निगरानी करने के लिए कैमरे लगाए जा रहे हैं। ये सभी कैमरे सोलर से चलेंगे इसके लिए बिजली की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। SP महराजगंज ने चिन्हित स्थानों का निरीक्षण भी कर लिया है।