
यूपी के महराजगंज से सटे नेपाल में जाने वाली पगडंडियों पर अब चौबीस घंटे नजर रखी जा सकेगी। इसके लिए बिना बिजली के ही सीसीटीवी कैमरे काम करेंगे, ऐसे संवेदनशील 51 स्थानों पर 104 सोलर कैमरे लगवाए जा रहे हैं। इसके बाद चप्पा चप्पा कैमरे की जद में रहेगा।
जिले के नौतनवा थाने में एक कंट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है। फिलहाल नेपाल सीमा पर SSB, जिला पुलिस मुस्तैद रहती है लेकिन भौगोलिक स्थिति कई जगह ऐसी है जहां कैमरे जरूरत की मांग पूरी कर सकते हैं। ये कैमरे सोलर एनर्जी से चलेंगे इस नाते इनके बंद होने का कोई दिक्कत भी नहीं है।
सीसीटीवी कैमरों को किन जगहों पर लगाया जाए उसके लिए काफी होमवर्क भी किया गया है।नेपाल सीमा से जुड़ी 50 से अधिक पगडंडियां चिह्नित की गई हैं। सीमा से जुड़े थाना कोल्हुई क्षेत्र में 7 स्थानों में 12 कैमरे, थाना बरगदवा क्षेत्र में 3 जगहों पर 7, निचलौल के 12 स्थानों पर 25, सोनौली के 11 स्थानों पर 21, नौतनवां के 4 स्थानों पर 14, परसामलिक के 8 स्थानों पर 16, ठूठीबारी के 6 स्थानों पर 9 समेत कुल 51 स्थानों पर 104 सोलर कैमरे लगाए जा रहे हैं।महाराजगंज के नौतनवा थाने में इन कैमरों का कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है, यहीं से पूरी मॉनिटरिंग की जाएगी। नौतनवा में आने और जाने के सभी मुख्य मार्गों पर कैमरा लगाया जा रहा है।
गोरखपुर रेंज के DIG आनंद कुलकर्णी ने बताया कि इंडो-नेपाल खुली सीमा पर चौबीस घंटे निगरानी करने के लिए कैमरे लगाए जा रहे हैं। ये सभी कैमरे सोलर से चलेंगे इसके लिए बिजली की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। SP महराजगंज ने चिन्हित स्थानों का निरीक्षण भी कर लिया है।
Published on:
31 Jan 2025 10:23 pm
बड़ी खबरें
View Allमहाराजगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
